Independence Day 2025: PM मोदी ने लाल किले से देशवासियों को दिया दिवाली का तोहफा, GST रिफॉर्म से सस्ती होंगी रोजमर्रा की चीजें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से ऐलान किया कि इस दिवाली देशवासियों को डबल तोहफा मिलेगा। उन्होंने बताया कि सरकार अगली पीढ़ी का जीएसटी रिफॉर्म लेकर आ रही है, जिससे टैक्स बोझ घटेगा और रोजमर्रा की चीजें सस्ती होंगी। इससे आम जनता को महंगाई से राहत मिलेगी और एमएसएमई सेक्टर को बड़ा लाभ होगा।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 15 August 2025, 10:08 AM IST
google-preferred

New Delhi: देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से एक बड़ा और राहत देने वाला ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष देशवासियों को “डबल दिवाली गिफ्ट” मिलेगा, जिसमें जीएसटी रिफॉर्म और महंगाई से राहत प्रमुख होगी।

जीएसटी में अगली पीढ़ी का सुधार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले 8 वर्षों में जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) व्यवस्था को सरल और पारदर्शी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि सरकार अब “नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म” की ओर बढ़ रही है। इसके तहत आम आदमी की जरूरत की चीजों पर टैक्स में भारी कटौती की जाएगी। उन्होंने कहा, "हमने एक हाई पावर रिव्यू कमेटी बनाई है, जिसमें राज्यों से विचार-विमर्श किया गया है। इसका उद्देश्य कर व्यवस्था को और अधिक सरल बनाना और आम जनता के बोझ को कम करना है।"

महंगाई पर लगेगी लगाम

पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि आगामी जीएसटी सुधारों से न केवल आम जनता को राहत मिलेगी, बल्कि एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग) को भी बड़ा फायदा होगा। छोटे व्यापारियों और घरेलू उद्योगों के लिए यह सुधार प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त लेकर आएंगे। उन्होंने कहा, “आपकी रोजमर्रा की जरूरी चीजें, जैसे घरेलू उत्पाद, खाद्य सामग्री, उपयोगी वस्तुएं सस्ती हो जाएंगी। इससे देश की अर्थव्यवस्था को एक नया बल मिलेगा और मांग में वृद्धि होगी।”

सेमीकंडक्टर क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में भारत

पीएम मोदी ने सेमीकंडक्टर सेक्टर पर भी एक अहम घोषणा की। उन्होंने बताया कि भारत अब इस क्षेत्र में “मिशन मोड” में काम कर रहा है और आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढ़ रहा है। पीएम बोले कि छह सेमीकंडक्टर यूनिट्स जमीन पर उतर चुकी हैं और चार को ग्रीन सिग्नल मिल चुका है। इस साल के अंत तक ‘Made in India Chips’ बाजार में आ जाएंगे, जो भारत की तकनीकी शक्ति का प्रतीक होंगे।

दिवाली पर आमजन को मिलेगा डबल गिफ्ट

प्रधानमंत्री के इस ऐलान के बाद देशवासियों में उम्मीद की लहर दौड़ गई है। आगामी दिवाली के मौके पर जब जीएसटी में बदलाव लागू होंगे, तब बाजार में रोजमर्रा की वस्तुएं सस्ती हो जाएंगी, जिससे मध्यम वर्ग, किसान और व्यापारी वर्ग को बड़ी राहत मिलेगी।

Location :