Live Now

Parliament Winter Session 2025 Live: शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन, वायु प्रदूषण पर जोरदार विरोध

संसद के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है। विपक्ष लगातार SIR और ‘वंदे मातरम’ पर चर्चा की मांग कर रहा था। अब सरकार बहस के लिए तैयार है और गतिरोध खत्म। सांसदों ने दिनभर की हलचल में तैयारियाँ पूरी कर ली हैं।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 4 December 2025, 11:21 AM IST
google-preferred

    LIVE NEWS & UPDATES

    • 04 Dec 2025 11:25 AM (IST)

      संसद परिसर में विपक्ष ने किया वायु प्रदूषण विरोध

      दिल्ली में संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्षी सांसदों ने मकर द्वार के सामने वायु प्रदूषण के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया। सांसदों ने सरकार पर दबाव डाला।

    • 04 Dec 2025 11:23 AM (IST)

      कांग्रेस सांसद ने संचार साथी ऐप प्री-इंस्टॉल पर जताई आपत्ति

      संसद शीतकालीन सत्र में कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा कि संचार साथी ऐप बच्चों और महिलाओं के फोन में प्रीलोडेड नहीं होना चाहिए। उन्होंने सरकार के फैसले पर तंज कसते हुए इसे यू-टर्न बताया और कहा कि विपक्ष ने इसका जोरदार विरोध किया। सांसद ने इसे महत्वपूर्ण सुरक्षा और निजता का मुद्दा बताया।

    • 04 Dec 2025 11:22 AM (IST)

      संचार साथी ऐप डाउनलोड अब अनिवार्य नहीं

      संसद शीतकालीन सत्र में सरकार ने संचार साथी ऐप के प्री-इंस्टॉलेशन को अनिवार्य नहीं रखा। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ऐप का इस्तेमाल पूरी तरह उपभोक्ता की पसंद पर निर्भर है। यूजर चाहे तो इसे एक्टिव कर सकते हैं या जरूरत न होने पर हटा भी सकते हैं।

New Delhi: शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है, जहां विपक्ष की ओर से उठाए गए SIR और ‘वंदे मातरम’ जैसे विषय पर बहस की मांग पर सरकार सहमत हो गई है। गतिरोध खत्म होने के बाद अब संसद में चर्चा शुरू हो सकती है। संसद में सांसदों ने विधेयकों, प्रस्तावों और विभिन्न मुद्दों पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया। विपक्ष और सरकार ने मिलकर सत्र के एजेंडा पर सहमति बनाई। चर्चा को लेकर सांसदों में उत्सुकता और तैयारी का माहौल देखा गया।

सरकार और विपक्ष ने तय किया है कि अब सभी विषयों पर पारदर्शी और खुली बहस होगी। सांसद अपने सुझाव और बयान दर्ज कराएंगे और संबंधित समितियों में मुद्दों पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 4 December 2025, 11:21 AM IST