

लोकसभा में आज ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले पर 16 घंटे की ऐतिहासिक बहस होगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुरुआत करेंगे, प्रधानमंत्री मोदी भी लेंगे हिस्सा।
संसद में आज दिखेगा ऑपरेशन सिंदूर का पूरा प्लान
PM मोदी ने कहा, "कांग्रेस की कमजोर सरकार की वजह से देश को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। कांग्रेस की तुष्टीकरण की राजनीति है, जिसकी वजह से आतंकवाद बढ़ा है। नेहरू ने अपनी सरकार के दौरान पाक को 80 प्रतिशत पानी दिया।"
पीएम मोदी ने सदन में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं जब भी नेहरू का जिक्र करता हूं तो कांग्रेस का पूरा इको सिस्टम बिलबिला जाता है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देश की सुरक्षा से समझौता किया है।
PM मोदी ने कहा कि पाक सेना के एयरबेस आज भी आईसीयू में पड़े हुए हैं। जहां पहलगाम में क्रूरता की परिकाष्ठा हुई है, वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमारी सेना का मनोबल गिरा रही है।
पीएम मोदी ने कहा, "हमें हमारे सैन्य बलों की क्षमता, उनके साहस और सामर्थ्य पर पूरा भरोसा है। हमें गर्व है कि आतंकियों को सजा दी गई और सजा ऐसी कि आज भी उनके आकाओं की नींद उड़ी हुई है।"
पीएम मोदी- पहलगाम हमले के जरिए जो देश में दंगे फैलाने की साजिश की गई थी, देश ने एकता के साथ उस साजिश को नाकाम कर दिया।
PM मोदी ने कहा कि जिस प्रकार से देश के लोगों ने मेरा साथ दिया, देश की जनता मुझ पर गर्वित है, मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं, अभिनन्दन करता हूं।
पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर चल रही महाबहस के दौरान संसद को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ये सत्र भारत के गौरवगान का सत्र है। ये भारतीय सैन के शौर्य की गाथा है। मैं इस सदन में भारत का पक्ष रखने के लिए खड़ा हुआ हूं और जिन्हें भारत का पक्ष नहीं दिखता है, उन्हें मैं आईना दिखाने के लिए खड़ा हूं।
राहुल गांधी ने सदन में कहा, "चीन ने पाक को सैटेलाइ दी। चीन और पाकिस्तान का गठबंधन खतरनाक है। इस गठजोड़ को संभालने की जरूरत है। हमारे विदेश मंत्री एस. जयशंकर चीन से डरे हुए हैं।"
राहुल गांधी ने संसद में बहस के दौरान केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि अगर PM में दम है तो वह बोल दें कि ट्रंप झूठा है।
ऑपरेशन सिंदूर पर महाबहस के दौरान, लोकसभा के विपक्ष के मंत्री राहुल गांधी ने कहा कि सरकार में लड़ाई की इच्छाशक्ति नहीं है। केंद्र सरकार में इसकी कमी है। उन्होंने सवाल किया कि हमने एक देश के रूप में 30 मिनट में सरेंडर क्यों कर दिया।
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर संसद के सदन में चल रही चर्चा के दौरान सपा सांसद डिंपल यादव ने केंद्र सरकार से सवाल किया कि पहलगाम हमले में कितने लड़ाकू विमान गिराए गए? उन्होंने पहलगाम हमले के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया।
लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान सपा सांसद डिंपल यादव ने पहलगाम हमले को लेकर सरकार से सवाल किए और पूछा कि अगर उनका परिवार कश्मीर घूमने जाता, घाटी में जाता तो क्या वो उन्हें बिना सिक्योरिटी भेज देते?
एनसीपी सांसद सुनील तटकरे ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान विपक्ष पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा: "विपक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के प्रति ज़हर भरा है। जब पहले आतंकी हमले होते थे, तो कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती थी। आज आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाता है।"
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर देशभर में जारी सियासी बहस के बीच कांग्रेस सांसद प्रणीति सुशील कुमार शिंदे का तीखा बयान सामने आया है। उन्होंने इस सैन्य कार्रवाई को “तमाशा” बताते हुए केंद्र सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। सोमवार को संसद परिसर में मीडिया से बात करते हुए प्रणीति शिंदे ने कहा, “हर चुनाव से पहले आतंकी हमला होता है और फिर उसके बाद सरकार कोई बड़ा एक्शन दिखाकर वाहवाही लूटती है। ऑपरेशन सिंदूर का मकसद भी बस प्रचार था।"
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आतंकवाद पर भारत के रुख को दर्शाते हुए कहा कि भारत का जवाब ऑपरेशन सिंदूर तक सीमित नहीं रहेगा। सीमा पर आतंकवाद बढ़ेगा तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा।
गृह मंत्री ने कहा कि अगर विपक्ष की ये ही हरकतें रहीं तो ये लोग विपक्ष में हैं और 20 साल तक वहीं बैठे रहने वाले हैं।
लोकसभा में सभी पक्षों को संबोधित करने के दौरान, विपक्षी दलों के नेताओं ने बार-बार जयशकंर को टोकने की कोशिश की. इस पर, गृह मंत्री अमित शाह ने जवाब दिया, "भारत का विदेश मंत्री जो बोल रहा है, इन्हें उस पर भरोसा नहीं है। उनको किसी और देश पर भरोसा है।"
सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर चल रही बहस के दौरान, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा- "भारत उसके नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। अगर पाकिस्तान रेड लाइन को क्रॉस करेगा, तो हमें सख्त कदम उठाने होंगे।"
गोगोई ने सरकार से सवाल करते हुए कहा कि पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी वहां का दौरा करने नहीं गए, जबकि पूरा देश पीएम के साथ था। साथ ही उन्होंने कहा कि राजनाथ जी ने यह भी नहीं बताया कि आतंकी हमारे देश में कैसे घुसे।
राजनाथ सिंह के संसद सदन को संबोधित करने के बाद, कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने सरकार से सवाल किया- "सरकार कहती है कि जम्मू-कश्मीर सुरक्षित है, लेकिन फिर भी इतने हमले कैसे होते रहते हैं।" उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के आतंकियों को भागने में मदद की गई। हमले के वक्त लोग दहशत में थे।
राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान हमारी सेना या किसी भी एसेट को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा पाया। हमारे सभी सैनिक इस ऑपरेशन को अंजाम देकर सुरक्षित देश लौटे।
राजनाथ सिंह ने लोकसभा स्पीकर के सामने सदन को संबोधित करते हुए कहा- "सिंदूर की लाली शौर्य की कहानी है, ऑपरेशन सिंदूर सेना की वीरता की निशानी है।"
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा की कार्रवाई में सदन के सामने देश की सेना को नमन किया और कहा कि हमारी सेना, जब भी जरूरत पड़ी है, तभी बलिदान देने से पीछे नहीं हटी है।
सदन में जारी हंगामे को देखते हुए, लोकसभा स्पीकर ने कार्रवाई को बजे तक स्थगित कर दिया है। इस बीच, उन्होंने सभी दलों से सदन में शांति बनाए रखने का आग्रह भी किया था, लेकिन फिर भी कोई चर्चा नहीं हो पाई।
लोकसभा के विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सदन के स्थगित होने पर कहा- "मैं जो भी बोलूंगा, सदन के अंदर बोलूंगा।"
किरेन रिजिजू ने कहा कि संसद ने चर्चा शुरू होते ही हंगामा करना शुरू कर दिया। ऐसा करना ठी नहीं है।
#BreakingNews: विपक्ष के हंगामे के बाद 1 बजे तक लोकसभा की कार्यवाही स्थगित#operationsindoordebate #parliamentsession #Delhi #ombirla #LatestNews pic.twitter.com/SU3cWu7vpJ
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) July 28, 2025
लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा करना शुरू कर दिया, जिसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सदन की कार्रवाई को 1 बजे तक स्थगित कर दिया है।
ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा के लिए पीएम मोदी संसद पहुंच चुके हैं। वह इस मुद्दे पर पक्ष-विपक्ष की दलीलें सुनेंगे।
संसद के बाहर सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अखिलेश यादव सहित विपक्षी नेताओं ने SIR अभियान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में बहस से ठीक पहले किरेन रिजिजू ने बड़ा बयान देते हुए एक पोस्ट में कहा, जब रावण ने लक्ष्मण पार की, तो लंका जल गई। जब पाकिस्तान ने भारत द्वारा खींची गई लाल रेखा पार की तो पाकिस्तान को आग का सामना करना पड़ा।
लोकसभा में आज ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले पर 16 घंटे की बड़ी बहस होगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और प्रधानमंत्री मोदी सदन में रखेंगे सरकार का पक्ष।
New Delhi: लोकसभा में आज देश की सुरक्षा से जुड़े एक बेहद अहम मुद्दे पर लंबी बहस होने जा रही है। केंद्र सरकार की ओर से जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और इसके जवाब में किए गए ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की जाएगी। इस चर्चा की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे और बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस बहस में हिस्सा लेंगे। चर्चा का समय करीब 16 घंटे तय किया गया है, जो इसे संसद सत्र की सबसे लंबी बहसों में से एक बना सकता है।
ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इससे पहले रक्षा मंत्री ने CDS जनरल अनिल चौहान, रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठकें कर पूरी रणनीति तैयार की है। चर्चा के दौरान रक्षा मंत्री सैन्य कार्रवाई की विस्तृत जानकारी और उसके पीछे की रणनीति को सदन में साझा करेंगे।
यह सैन्य ऑपरेशन 6-7 मई की रात को अंजाम दिया गया था। इसका उद्देश्य पहलगाम आतंकी हमले के पीछे जिम्मेदार आतंकियों और उनके ठिकानों को खत्म करना था। सेना ने इस कार्रवाई में पाकिस्तान और गुलाम कश्मीर (PoK) में मौजूद आतंकी ठिकानों पर निशाना साधा था।
सूत्रों के अनुसार, इस ऑपरेशन में 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया, जो हाल के वर्षों की सबसे बड़ी सैन्य कार्रवाई मानी जा रही है। ऑपरेशन सिंदूर को भारतीय सेना की एक बड़ी रणनीतिक सफलता माना जा रहा है, जिससे सीमा पार आतंकवादियों के हौसले पस्त हुए हैं।
चर्चा की संवेदनशीलता और महत्ता को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने अपने लोकसभा सांसदों के लिए व्हिप जारी किया है। इसमें सभी सांसदों को अनिवार्य रूप से सदन में उपस्थित रहने को कहा गया है। व्हिप सोमवार से तीन दिनों के लिए लागू रहेगा।
कांग्रेस की रणनीति इस चर्चा के दौरान सरकार से तीखे सवाल पूछने की मानी जा रही है। पार्टी चाहती है कि सरकार इस सैन्य कार्रवाई के प्रभाव और उसके दीर्घकालिक परिणामों को विस्तार से स्पष्ट करे।
संसद का मानसून सत्र अब तक हंगामेदार रहा है। विपक्ष ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और अन्य मुद्दों पर जोरदार विरोध किया, जिसके चलते पहले सप्ताह का अधिकांश समय बर्बाद हो गया। अब सरकार इस लंबी बहस के जरिए संसद में एक मजबूत संदेश देने की कोशिश कर रही है।
ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के जरिए सरकार यह दिखाना चाहती है कि भारत की सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इस बहस पर पूरे देश की नजरें टिकी हैं, खासतौर पर यह देखने के लिए कि प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह किस तरह से सैन्य कार्रवाई की मजबूती और प्रभाव को सामने रखते हैं।