

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेर में एक जनसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की जवाबी कार्रवाई और भारत की नई सुरक्षा नीति के बारे में खुलकर बात की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
बीकानेर में प्रधानमंत्री मोदी (सोर्स-इंटरनेट)
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान को करारा और निर्णायक जवाब दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेर में एक जनसभा में इस जवाबी कार्रवाई और भारत की नई सुरक्षा नीति के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने न सिर्फ भारतीय सेना के पराक्रम की तारीफ की, बल्कि पाकिस्तान को आतंकवाद को समर्थन देने की भारी कीमत चुकाने की चेतावनी भी दी।
मोदी का साफ संदेश: 'जुदाई का सिंदूर मिटाने वालों को धूल में मिला दिया गया'
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बीकानेर में अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद पर भारत के नए रुख को पूरी स्पष्टता के साथ सामने रखा। उन्होंने कहा, "जुदाई का सिंदूर मिटाने वालों को धूल में मिला दिया गया।" यह बयान सीधे तौर पर उन आतंकियों और उनके सरपरस्तों के लिए था, जो भारत की अस्मिता पर हमला करने की कोशिश कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि भारत अब सिर्फ बर्दाश्त नहीं करेगा, बल्कि दुश्मन को उसी भाषा में जवाब देगा, जो वह समझता है।
'दिमाग ठंडा है, लेकिन खून गरम है' - पीएम मोदी का भावुक संदेश
अपने जोशीले अंदाज में प्रधानमंत्री ने कहा, "मोदी का दिमाग ठंडा है, लेकिन खून गरम है। अब रगों में खून नहीं, बल्कि गरम सिंदूर बह रहा है।" उन्होंने भारतीय सैनिकों के अदम्य साहस को सलाम करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि अब भारत की नीति साफ है - पाकिस्तान को हर आतंकी हमले की कीमत चुकानी पड़ेगी और यह कीमत उसकी सेना, उसकी अर्थव्यवस्था और उसकी साख से वसूली जाएगी।
बीकानेर में प्रधानमंत्री मोदी (सोर्स-इंटरनेट)
रहीम यार खान एयरबेस को 'आईसीयू में पड़ा' बताया
प्रधानमंत्री ने दावा किया कि पाकिस्तान की नापाक कोशिशों के बावजूद भारतीय वायुसेना ने एक बार फिर अपना पराक्रम दिखाया है। उन्होंने कहा, "पाकिस्तान ने हमारे नाल एयरबेस को निशाना बनाने की कोशिश की थी, लेकिन वह कुछ नुकसान नहीं पहुंचा सका। वहीं, पाकिस्तान का रहीम यार खान एयरबेस अब आईसीयू में पड़ा है। हमारी सेना के हमले ने उसे तबाह कर दिया है।"
अब कोई ‘बातचीत और व्यापार’ नहीं, अब सिर्फ पीओके पर होगी चर्चा
प्रधानमंत्री ने साफ कहा कि अब पाकिस्तान के साथ कोई व्यापार और कोई बातचीत नहीं होगी। उन्होंने स्पष्ट किया, “अगर कोई बातचीत होगी तो वह सिर्फ पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) पर होगी।” यह पहली बार नहीं है जब मोदी सरकार ने पीओके पर इतना मुखर रुख अपनाया हो, लेकिन इस बार तेवर और भी तीखे थे।
पाकिस्तान को आर्थिक बर्बादी की चेतावनी
प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि अगर वह आतंकवादियों का निर्यात करता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब पाकिस्तान को पाई-पाई के लिए भीख मांगनी पड़ेगी। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान को भारत के खून से खेलने की कीमत चुकानी पड़ेगी। पाकिस्तान को न तो पानी मिलेगा और न ही शांति।”
‘भारत अब परमाणु बम की धमकियों से नहीं डरता’
पीएम मोदी ने पाकिस्तान की परमाणु धमकियों को ‘मैला ढोने की धमकियां’ बताया। उन्होंने कहा कि भारत अब उस दौर में नहीं रहा जब वह ऐसी धमकियों से डरेगा। उन्होंने कहा, "हम अब राज्य और गैर-राज्य अभिनेता के बीच अंतर नहीं मानते। अब आतंकवादी और उसका समर्थन करने वाला एक ही है।"
पाकिस्तान को दुनिया के सामने बेनकाब करने का अभियान
पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान को वैश्विक स्तर पर बेनकाब करने का अभियान शुरू किया है। उन्होंने कहा कि भारत के सात अलग-अलग राजनीतिक प्रतिनिधिमंडल इस समय दुनिया भर में पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए काम कर रहे हैं।
'अब डर का नहीं, जवाब का दौर है'
भाषण के अंत में प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा, "पाकिस्तान कभी भी भारत को सीधी लड़ाई में नहीं हरा सकता था, इसलिए उसने आतंकवाद को हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया। लेकिन अब वो दिन चले गए जब भारत को नुकसान उठाना पड़ता था। अब भारत का सेवक मोदी सिर ऊंचा करके खड़ा है।"