Vice President Election: एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने दाखिल किया पर्चा, ये दिग्गज रहे साथ

एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत अन्य मंत्रियों व नेताओं की मौजूदगी में पर्चा दाखिल कर लिया है।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 20 August 2025, 11:34 AM IST
google-preferred

New Delhi: आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सी. पी. राधाकृष्णन ने बुधवार को संसद भवन स्थित निर्वाचन कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। इस दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित एनडीए के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

नामांकन के बाद सी. पी. राधाकृष्णन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें एनडीए द्वारा इस महत्वपूर्ण पद के लिए नामित किए जाने पर गर्व है और वे इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाने का संकल्प लेते हैं। उन्होंने कहा कि देश के संविधान, लोकतांत्रिक मूल्यों और संसदीय मर्यादाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।

राधाकृष्णन के नामांकन पर एनडीए ने दिखाई एकजुटता

सी. पी. राधाकृष्णन भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और दक्षिण भारत से आते हैं। वे तमिलनाडु के कोयंबटूर से दो बार सांसद रह चुके हैं। साथ ही वे लंबे समय तक पार्टी संगठन में विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे हैं। वर्ष 2023 में उन्हें झारखंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया था, जहां उन्होंने प्रशासनिक दक्षता का परिचय दिया। नामांकन प्रक्रिया के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राधाकृष्णन के नामांकन पत्र पर प्रस्तावक के तौर पर हस्ताक्षर किया।

CP Radhakrishnan

उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन भरते हुए सी. पी. राधाकृष्णन

एनडीए को संसद के दोनों सदनों में बहुमत प्राप्त है, ऐसे में सी. पी. राधाकृष्णन का उपराष्ट्रपति चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है। हालांकि, विपक्ष की ओर से अब तक किसी उम्मीदवार के नाम की औपचारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों की मानें तो कई नामों पर विचार किया जा रहा है और जल्द ही विपक्ष भी अपने प्रत्याशी की घोषणा कर सकता है।

इस चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की सक्रियता बढ़ गई है। एनडीए द्वारा राधाकृष्णन के नाम की घोषणा से यह स्पष्ट हो गया है कि पार्टी दक्षिण भारत को अधिक प्रतिनिधित्व देना चाहती है, साथ ही अनुभवी व साफ-सुथरी छवि वाले नेताओं को अहम जिम्मेदारी सौंपने की रणनीति पर काम कर रही है।

Location :