"

NDA candidate

PM Modi की अगुवाई में भाजपा संसदीय दल की बैठक, उपराष्ट्रपति उम्मीदवार का नाम तय होने की संभावना
PM Modi की अगुवाई में भाजपा संसदीय दल की बैठक, उपराष्ट्रपति उम्मीदवार का नाम तय होने की संभावना

भाजपा की संसदीय बोर्ड बैठक रविवार को दिल्ली में हो रही है, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की। बैठक में जे.पी. नड्डा, अमित शाह और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए। इस बैठक में एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चयन पर चर्चा हो सकती। सूत्रों के मुताबिक, उम्मीदवार का नाम जल्द तय किया जा सकता है, क्योंकि 6 अगस्त को पीएम मोदी और नड्डा को इसका अधिकार दिया गया था। यह बैठक उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य कारणों से 21 जुलाई को दिए गए इस्तीफे के बाद हो रही है, जिससे नए उपराष्ट्रपति की जरूरत बढ़ गई है।