

डाइनामाइट न्यूज़ की 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘Young India Country Award 2025’ का आयोजन हुआ। इसके तहत भारतीय एथलीट मनु भाकर को यंग इंडिया कंट्री अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया। जानिये इस विशेष अवसर पर मनु भाकर ने क्या कहा
मनु भाकर ने यंग इंडिया कंट्री अवॉर्ड 2025 पर जताई खुशी
New Delhi: डाइनामाइट न्यूज़ ने नई दिल्ली में स्थित कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया में बेहद शानदार जश्न के साथ अपनी 10वीं वर्षगांठ मनाई। इस भव्य कार्यक्रम में राजनीति, न्यायपालिका, मीडिया और लोक सेवा जगत की प्रतिष्ठित हस्तियां एकत्रित हुईं। इस दौरान, कार्यक्रम में भारतीय एथलीट मनु भाकर को 'Young India Country Awards 2025' से नवाजा गया। मनु भाकर ओलंपिक पदक विजेता और एक ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतने वाली दुनिया की इकलौती एथलीट हैं।
एथलीट मनु भाकर ने 'Young India Country Awards 2025' से नवाजे जाने के बाद अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, " इस पुरस्कार के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। यह मुझे और भी कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा और प्रोत्साहन देता है। डाइनामाइट, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और शुभकामनाएं।
On the 10th anniversary of Dynamite News, Indian athlete Manu Bhaker praised the Young India Country Awards and said that this initiative of Dynamite News is commendable.#DynamiteNews10thAnniversary #NewDelhi #ConstitutionClubofIndia #YoungIndiaCountryAward2025 #ManuBhaker… pic.twitter.com/MgnSA3Qa4y
— Dynamite News (@DynamiteNews_) October 17, 2025
डाइनामाइट न्यूज़ की 10वीं वर्षगांठ पर मनु भाकर ने कहा, "मैं डाइनामाइट न्यूज़ को हार्दिक बधाई देती हूं की उनकी 10वीं वर्षगांठ पूरी हो गई है। मैं उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती हूं। मुझे यहां बुलाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। " उन्होंने आगे कहा, "पीयूष सर और चंद्रचूड़ सर को अलग-अलग विषयों पर बोलते हुए सुनना वाकई बहुत अच्छा और ज्ञानवर्धक था।"
ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर को मिला ‘Young India Country Award 2025’
'Young India Country Awards 2025' के पुरस्कार से ओलंपिक पदक विजेता और दुनिया की इकलौती दो कांस्य पदक जीतने वाली एथलीट मनु भाकर को नवाजा गया। मनु भाकर ने 2024 पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए देश के लिए दो पदक जीते थे और यह उपलब्धि उन्हें विशेष रूप से योग्य बनाती है।
मनु भाकर का यंग इंडिया अवॉर्ड 2025 से हुआ सम्मान
हरियाणा के झज्जर जिले के गोड़िया गांव से आने वाली मनु भाकर ने बहुत कम उम्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई। मनु ने अपनी स्कूली शिक्षा गोड़िया स्थित यूनिवर्सल स्कूल से प्राप्त की, जिसे उनके चाचा द्वारा संचालित किया जाता है। इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्री राम कॉलेज से बीए ऑनर्स की डिग्री प्राप्त की और फिर पंजाब विश्वविद्यालय से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातकोत्तर (एमए) की डिग्री हासिल की।
कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, विशिष्ट अतिथि देश के पूर्व सीजेआई डॉ. डीवाई चंद्रचूड़, चैनल के एडिटर-इन-चीफ मनोज टिबड़ेवाल आकाश, चैयरमैन रानी टिबड़ेवाल समेत कई प्रमुख हस्तियों ने 'यंग इंडिया कंट्री अवॉर्ड-2025' के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह और नकद पुरस्कार से सम्मानित किया।
'Young India Country Awards 2025' के जूरी पैनल में न्यायमूर्ति रंजना देसाई, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजय कोठारी, डॉ. एम.सी. मिश्रा और डॉ. चिन्मय पंड्या जैसे प्रतिष्ठित और अनुभवी व्यक्तित्व शामिल हुईं। ये सभी जूरी सदस्य अपने-अपने क्षेत्र में अद्वितीय योगदान के लिए प्रसिद्ध हैं।