ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर को मिला 'Young India Country Award 2025'

मनु भाकर को मिला YICA अवार्ड भारतीय शूटर मनु भाकर को 'Young India Country Awards 2025' से सम्मानित किया गया।

ओलंपिक में दो कांस्य पदक मनु भाकर ने 2024 पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए दो कांस्य पदक जीते।

हरियाणा की प्रतिभाशाली बेटी मनु भाकर हरियाणा के झज्जर जिले के गोड़िया गांव से हैं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई गोड़िया स्थित यूनिवर्सल स्कूल से की।

शिक्षा के क्षेत्र में भी अव्वल मनु ने दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्री राम कॉलेज से बीए ऑनर्स की डिग्री प्राप्त की।

डाइनामाइट न्यूज़ का खास आयोजन डाइनामाइट न्यूज़ ने अपनी 10वीं वर्षगांठ के मौके पर 'Young India Country Awards 2025' की शुरुआत की है।

युवाओं को सम्मानित करने की पहल यह पुरस्कार उन युवाओं को सम्मानित करने के लिए शुरू किया गया है जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त की है।

कार्यक्रम का आयोजन यह पुरस्कार समारोह नई दिल्ली के प्रतिष्ठित 'Constitutional Club' में आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। पूर्व मुख्य न्यायाधीश डॉ. डीवाई चंद्रचूड़ ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।

प्रेरणा देने वाला पल 'Young India Country Awards' का उद्देश्य है युवाओं की मेहनत और उपलब्धियों को एक राष्ट्रीय मंच पर पहचान देना।