पीयूष गोयल, डॉ. डी.वाई. चंद्रचूड़ की मौजूदगी में मनु भाकर, रुमा देवी और दिव्या देशमुख को मिला DN Young India Country Awards 2025

देश के लोकप्रिय न्यूज़ चैनल डाइनामाइट न्यूज़ की 10वीं वर्षगांठ पर आयोजित भव्य समारोह में ‘यंग इंडिया कंट्री अवॉर्ड 2025’ का शानदार आयोजन किया गया।

Post Published By: Subhash Raturi
Updated : 17 October 2025, 7:41 PM IST
google-preferred

New Delhi: राजधानी दिल्ली का कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया गुरुवार शाम ऐतिहासिक क्षणों और एक नए सकारात्मक बदलाव का गवाह बना। मौका था देश के लोकप्रिय ऑनलाइन न्यूज़ चैनल डाइनामाइट न्यूज़ की 10वीं वर्षगांठ और इस अवसर पर आयोजित ‘यंग इंडिया कंट्री अवॉर्ड 2025’ के भव्य एवं गरिमामय समारोह का। इस खास अवसर पर देश की कई दिग्गज हस्तियां एकत्रित हुईं और समाज में बदलाव व उल्लेखनीय योगदान देने वाली विलक्षण प्रतिभाओं को यंग इंडिया कंट्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल रहे मुख्य अतिथि

इस समारोह के मुख्य अतिथि भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल थे, जबकि भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश डॉ. डी.वाई. चंद्रचूड़ ने बतौर की-नोट स्पीकर कार्यक्रम में शिरकत की। इनके अलावा सुप्रीम कोर्ट के सीनियर जज राजेश बिंदल और भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

Commerce and Industry Minister Piyush Goyal was the chief guest.

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल

तीन युवा प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित 

डाइनामाइट न्यूज़ के फाउंडर एवं एडिटर-इन-चीफ मनोज टिबड़ेवाल आकाश और चैनल की चेयरपर्सन रानी टिबड़ेवाल भी समारोह में मौजूद रहे।

Editor-in-Chief Manoj Tibrewal addressing the Aakash event

एडिटर-इन-चीफ मनोज टिबड़ेवाल आकाश कार्यक्रम को संबोधित करते हुए

कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के खचाखच भरे स्पीकर्स हॉल में उस समय लगातार तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी जब देश में उल्लेखनीय योगदान और सामाजिक बदलाव के लिए तीन युवा प्रतिभाओं को ‘यंग इंडिया कंट्री अवॉर्ड 2025’ से सम्मानित किया गया।

Shooter Manu Bhaker was honored

शूटर मनु भाकर को किया गया सम्मानित

प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, शाल और ₹1 लाख नकद

पेरिस ओलंपिक में निशानेबाजी में दो पदक जीतकर भारत का गौरव बढ़ाने वाली प्रतिभाशाली शूटर मनु भाकर, संघर्ष से सफलता के शिखर तक पहुंचने वाली हजारों महिलाओं की प्रेरणास्रोत एवं महिला सशक्तिकरण की प्रतीक रुमा देवी, और भारत की युवा शतरंज ग्रैंडमास्टर, महिला शतरंज ओलंपियाड में दो स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीतने वाली दिव्या देशमुख को ‘यंग इंडिया कंट्री अवॉर्ड 2025’ से सम्मानित किया गया।विजेताओं को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, शाल और एक-एक लाख रुपये नकद प्रदान किए गए।

The winners were honored

विजेताओं को किया गया सम्मानित

डाइनामाइट न्यूज़ की अभूतपूर्व पहल

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि देश के वरिष्ठ पत्रकार मनोज टिबड़ेवाल आकाश ने दूरदर्शन की सरकारी नौकरी छोड़कर अपना चैनल शुरू करने का साहसिक निर्णय लिया। आज यह चैनल न केवल सैकड़ों लोगों को रोजगार दे रहा है, बल्कि एक सकारात्मक बदलाव का सशक्त माध्यम भी बन रहा है।

Ruma Devi was honored

रूमा देवी को किया गया सम्मानित

उन्होंने कहा कि मनोज टिबड़ेवाल और डाइनामाइट न्यूज़ द्वारा देश की युवा प्रतिभाओं को पहचान और सम्मान देने के लिए यंग इंडिया कंट्री अवॉर्ड की शुरुआत करना अत्यंत प्रेरणादायी कदम है।  गोयल ने डाइनामाइट न्यूज़ की इस अभूतपूर्व पहल की सराहना की।

All the dignitaries present on the stage

मंच पर मौजूद सभी गणमान्य

भारत के मुख्य न्यायाधीश डॉ. डी.वाई. चंद्रचूड़ ने अपने संबोधन में कहा कि मनोज टिबड़ेवाल आकाश की ऊर्जा और मेहनत से डाइनामाइट न्यूज़ ने देश में अहम मुकाम हासिल किया है। यह एक सुखद संयोग है कि यंग इंडिया कंट्री अवॉर्ड के लिए चुनी गई सभी प्रतिभाएं महिलाएं हैं। इसलिए डाइनामाइट न्यूज़ की यह पहल महिला सशक्तिकरण का भी प्रतीक है। उन्होंने इस अभियान के लिए डाइनामाइट न्यूज़ और मनोज टिबड़ेवाल आकाश को शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने कहा कि आज देश की स्थिति बदल चुकी है, महिलाएं अब सीमाओं से लेकर हर क्षेत्र में कार्यरत हैं। वॉरशिप में महिलाएं हैं, जो बदलते भारत का प्रतीक है। यह महज संयोग नहीं है कि इस समारोह में सम्मानित सभी विजेता महिलाएं हैं। ऐसे सम्मान और प्रोत्साहन महिलाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।

पूर्व मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि सही पत्रकारिता ही सच्ची पत्रकारिता है। जब हम सत्य की राह पर चलते हैं, तो हमें सटीकता का ध्यान रखना होता है — यही पत्रकारिता का मूल मूल्य है। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मनोज टिबड़ेवाल आकाश ने समस्त अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया, जबकि चेयरपर्सन रानी टिबड़ेवाल ने सभी अतिथियों का बुके देकर आभार व्यक्त किया।

All the dignitaries present on the stage

अवार्ड की जूरी में ये सभी शामिल

अवार्ड की जूरी में प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया की चेयरपर्सन और सुप्रीम कोर्ट की पूर्व न्यायाधीश रंजन देसाई, वन नेशन वन इलेक्शन उच्चस्तरीय समिति के सदस्य-सचिव एवं वरिष्ठ आईएएस  संजय कोठारी, देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के प्रो-वाइस चांसलर एवं अखिल विश्व गायत्री परिवार के डॉ. चिन्मय पंड्या और एम्स नई दिल्ली के पूर्व निदेशक डॉ. एम.सी. मिश्रा शामिल रहे।

Executive Editor Subhash Raturi expressed his gratitude to the guests.

एग्जीक्यूटिव एडिटर सुभाष रतूड़ी ने जताया अतिथियों का आभार

कार्यक्रम के समापन पर डाइनामाइट न्यूज़ के एग्जीक्यूटिव एडिटर सुभाष रतूड़ी ने समारोह में पधारे सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।

Dynamite News Jubilee Festival

डायनामाइट न्यूज़ की टीम

दिग्गज हस्तियां रहीं उपस्थित 

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, सांसद लहर सिंह सिरोया, राज्यसभा के पूर्व महासचिव देश दीपक वर्मा, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी दिनेश त्यागी, वरिष्ठ आईएएस संजीव मित्तल सहित न्यायपालिका, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, राजनीति, खेल, उद्योग और मीडिया जगत की अनेक दिग्गज हस्तियां उपस्थित रहीं।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 17 October 2025, 7:41 PM IST