

दिल्ली पुलिस और झारखंड एटीएस की संयुक्त कार्रवाई में ISIS से जुड़े एक आतंकी अशर दानिश को रांची से गिरफ्तार किया गया है। ताबड़तोड़ छापेमारी के दौरान हथियार, केमिकल और आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद हुए। आरोपी दिल्ली के पुराने आतंकी मामले से जुड़ा बताया जा रहा है।
एटीएस टीम
New Delhi: देश की सुरक्षा एजेंसियों ने एक बड़ी आतंकी साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकी संगठन ISIS से जुड़े एक संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया है, जिसके बाद देशभर में 12 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की गई। इन छापों के दौरान अलग-अलग राज्यों से कुल आठ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।
वहीं मुख्य आरोपी की पहचान आफताब नामक युवक के रूप में हुई है, जो मुंबई का रहने वाला बताया जा रहा है। आफताब की गिरफ्तारी के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों को इस मॉड्यूल के अन्य सदस्यों के बारे में अहम जानकारियां प्राप्त हुईं। इसके आधार पर दिल्ली पुलिस, झारखंड एटीएस और रांची पुलिस ने एक संयुक्त कार्रवाई करते हुए रांची में भी एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकी संगठन ISIS से जुड़े एक संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया है, जिसके बाद देशभर में 12 से अधिक स्थानों पर छापेमारी में अलग-अलग राज्यों से कुल आठ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।@DelhiPolice @JharkhandPolice #ATS #Jharkhand #RANCHI #ISIS pic.twitter.com/3YvLRTGODD
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 10, 2025
रांची में की गई कार्रवाई के दौरान, लोअर बाजार थाना क्षेत्र स्थित इस्लाम नगर इलाके में स्थित एक लॉज से असहर दानिश नामक युवक को गिरफ्तार किया गया। दानिश मूल रूप से झारखंड के बोकारो जिले के पेटवार का निवासी है। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, दानिश की गतिविधियां लंबे समय से संदिग्ध थीं और दिल्ली में दर्ज एक पुराने आतंकी मामले में उसका नाम सामने आया था।
नेपाल में हिंसा पर भारत की चिंता, PM मोदी ने की शांति की अपील
छापेमारी के दौरान उसके कमरे से कई आपत्तिजनक दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और आतंकी गतिविधियों से संबंधित सामग्री भी बरामद की गई है। इन सबूतों के आधार पर उसकी गिरफ्तारी की गई है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है।
ISIS मॉड्यूल से जुड़े इस मामले में केवल दिल्ली और रांची ही नहीं, बल्कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार और अन्य राज्यों में भी सुरक्षा एजेंसियों ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है। कुल मिलाकर 12 से ज्यादा ठिकानों पर की गई रेड में आठ से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।
इन सभी संदिग्धों से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और खुफिया एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं। एजेंसियों को शक है कि यह एक बड़ा नेटवर्क है, जिसका मकसद देश में आतंकी घटनाओं को अंजाम देना था।
PM Uttarakhand Visit: उत्तराखंड दौरे पर पीएम मोदी, आपदा प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे हवाई सर्वेक्षण
गिरफ्तार किए गए सभी संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। एजेंसियों का मानना है कि आने वाले दिनों में इस मॉड्यूल से जुड़े और भी नाम सामने आ सकते हैं। बरामद दस्तावेजों और डिजिटल डिवाइसेज़ की फॉरेंसिक जांच की जा रही है, जिससे यह पता चल सके कि इनके संपर्क किन-किन लोगों से थे और इनके आगे के मंसूबे क्या थे।
रांची के इस्लाम नगर और अन्य छापेमारी वाले इलाकों में लोगों के बीच डर और आशंका का माहौल है। हालांकि, पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में बताया है और लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। सुरक्षा एजेंसियों ने साफ किया है कि यह कार्रवाई एक बड़ी आतंकी साजिश को विफल करने के लिए की गई थी और आगे भी ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी।