करूर हादसे पर मद्रास हाईकोर्ट सख्त, SIT करेगी जांच; CBI ने क्यों की जांच याचिका खारिज?

करूर में विजय की रैली के दौरान भगदड़ में 41 लोगों की मौत और दर्जनों घायल हुए। मद्रास हाईकोर्ट ने हादसे की जांच के लिए SIT का गठन किया है और CBI जांच की याचिका खारिज कर दी है। कोर्ट ने विजय की पार्टी TVK पर भीड़ नियंत्रित करने में नाकामी पर सवाल उठाए हैं।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 3 October 2025, 5:02 PM IST
google-preferred

Karur: तमिलनाडु के करूर जिले में अभिनेता और राजनेता विजय की रैली के दौरान हुई भीषण भगदड़ ने राज्य को झकझोर कर रख दिया। इस हादसे में अब तक 41 लोगों की मौत और 60 से अधिक लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है। इस गंभीर मामले की जांच के लिए मद्रास हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला लिया है। अदालत ने एक विशेष जांच दल (SIT) के गठन का आदेश दिया है, जिसकी अगुवाई उत्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (IG) असरा गर्ग करेंगे।

CBI जांच की याचिका खारिज

हालांकि, हाईकोर्ट ने इस मामले में CBI जांच की मांग को खारिज कर दिया है। यह याचिका भाजपा नेता उमा आनंदन द्वारा 27 सितंबर को दाखिल की गई थी। याचिकाकर्ता का कहना था कि इस हादसे के पीछे केवल भीड़ नियंत्रण में विफलता नहीं, बल्कि सरकारी उदासीनता भी एक बड़ा कारण है।

मद्रास हाईकोर्ट

TVK नेता की अग्रिम जमानत याचिका भी खारिज

इस बीच हाईकोर्ट ने एक अन्य महत्वपूर्ण फैसले में टीवीके (TVK) के जिला सचिव सतीश कुमार की अग्रिम जमानत याचिका भी खारिज कर दी है। सतीश कुमार पर 27 सितंबर को विजय की रैली के दौरान एक निजी अस्पताल पर हमले का आरोप है।

Vijay Rally Stampede: तमिलनाडु भगदड़ मामले में सामने आए मौत के चौंकाने वाले आंकडे, जांच के लिए कहां तक पहुंची मद्रास HC की टीम

न्यायालय ने TVK प्रमुख विजय पर उठाए सवाल

न्यायाधीश ने मामले की सुनवाई के दौरान पार्टी TVK और इसके प्रमुख विजय की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े किए। कोर्ट ने पूछा कि विजय के रोड शो और रैली के दौरान पार्टी भीड़ को नियंत्रित करने, अनुशासन बनाए रखने और सार्वजनिक संपत्तियों की रक्षा करने में विफल क्यों रही?

2025 में भीड़ से जुड़े हादसे: कब जागेगा सिस्टम? TVK की विजय रैली से लेकर महाकुंभ तक झकझोरने वाली घटनाएं

हादसे के बाद राजनीतिक बयानबाज़ी तेज

करूर हादसे के बाद राज्य की राजनीति गरमा गई है। विपक्षी दलों ने सरकार और अभिनेता विजय की पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं, TVK ने भी अपना बचाव करते हुए कहा है कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा था और पार्टी हर संभव मदद पीड़ित परिवारों को दे रही है।

Location : 
  • Karur

Published : 
  • 3 October 2025, 5:02 PM IST