

जम्मू-कश्मीर में मंगलवार देर शाम को आतंकियों व सुरक्षा बलों के बीच जंगल में गोलीबारी हुई जिसके बाद आतंकी वहां से निकलने में सफल हो गए। जिसके बाद पूरे क्षेत्र को घेर कर सुरक्षा बलों ने अपना तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
सर्च ऑपरेशन जारी
Kashmir: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के कोटरंका के धार साकरी क्षेत्र में मंगलवार देर शाम को आतंकियों व सुरक्षा बलों के बीच जंगल में गोलीबारी हुई जिसके बाद आतंकी वहां से निकलने में सफल हो गए। जिसके बाद पूरे क्षेत्र को घेर कर सुरक्षा बलों ने अपना तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। ताकि जल्द से जल्द आतंकियों का काम तमाम किया जा सके।
जानकारी के अनुसार पुलिस के पास पुख्ता जानकारी आई की क्षेत्र में कुछ आतंकी मौजूद है। उसी समय पुलिस के स्पेशल आपरेशन ग्रुप के जवानों ने क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू कर दिया। देर शाम को जब पुलिस की टीम जंगल में दाखिल हो रही थी उसी समय आतंकियों ने पुलिस के जवानों के ऊपर गोलियां चलाना शुरू कर दी।
Jammu And Kashmir: पुंछ में दो आतंकवादी गिरफ्तार, छापेमारी में दो राइफल और गोला-बारूद बरामद
जिसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है। हालांकि रात होने के बाद आतंकियों के जंगल की ओर भागने का संदेह है। लेकिन सुरक्षाबल चारों तरफ से घेर कर आतंकियों की तलाश कर रही है।
राजौरी और उदुमपुर में इन मुठभेड़ों के बाद प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा बल जांच में लगे हुए हैं और दोषियों को जल्द ही पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और असामाजिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए सुरक्षा बल लगातार अलर्ट मोड में रहते हैं। राज्य प्रशासन ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है ताकि सभी लोग सुरक्षित रहें और सुरक्षा बल अपनी कार्रवाई सुचारू रूप से कर सकें।