JK Cloudburst: किश्तवाड़ में तबाही के निशान बाकी; चार शव और मिले, मृतकों का आंकड़ा 67 पहुंचा
किश्तवाड़ में बादल फटने के बाद आई तबाही के निशान बाकी हैं। चिशोती में मंगलवार को चार शव और मिले। इनमें दो शव महिलाओं के तो दो पुरुषों के थे। इसके साथ ही मृतकों का आंकड़ा 67 पहुंच गया। तलाशी अभियान के दौरान कटे मानव अंग भी मिले हैं।