IPL 2025: RCB की 18 साल बाद ऐतिहासिक जीत, अवॉर्ड्स में चमके ये सितारे

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपनी पहली ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 4 June 2025, 9:46 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: आईपीएल 2025 का समापन क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अविस्मरणीय पल बन गया, जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपनी पहली ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया। फाइनल में पंजाब किंग्स (PBKS) को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन यह सीजन केवल एक टीम की जीत तक सीमित नहीं रहा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह रोमांचक बल्लेबाजी, गेंदबाजी के जादू और शानदार फील्डिंग का संगम था, जिसने दर्शकों को हर पल बांधे रखा। साई सुदर्शन, सूर्यकुमार यादव जैसे सितारों से लेकर उभरते खिलाड़ियों तक, इस सीजन ने कई यादगार प्रदर्शन देखे। आइए, आईपीएल 2025 के फाइनल और पूरे सीजन के अवॉर्ड विजेताओं पर एक नजर डालें।

फाइनल मुकाबले के अवॉर्ड विजेता

फाइनल में क्रुणाल पांड्या ने शानदार प्रदर्शन के साथ प्लेयर ऑफ द मैच और ग्रीन डॉट बॉल अवॉर्ड अपने नाम किया। उनकी कसी हुई गेंदबाजी (4 ओवर, 17 रन, 2 विकेट) ने पंजाब को दबाव में ला दिया। जितेश शर्मा ने 10 गेंदों में 24 रनों की तूफानी पारी खेलकर सुपर स्ट्राइकर अवॉर्ड जीता। शशांक सिंह ने 61 रनों की नाबाद पारी में 6 छक्के जड़कर सुपर सिक्सेस अवॉर्ड हासिल किया, जबकि प्रियांश आर्य ने 4 चौकों के साथ ऑन द गो फोर अवॉर्ड पर कब्जा जमाया। इन खिलाड़ियों ने फाइनल को रोमांच से भर दिया।

सीजन के शीर्ष प्रदर्शन और अवॉर्ड्स

गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन ने ऑरेंज कैप और ऑन द गो फोर अवॉर्ड जीतकर बल्लेबाजी में अपना दबदबा बनाया। प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार गेंदबाजी के साथ पर्पल कैप अपने नाम की। सूर्यकुमार यादव ने ऑल-राउंड प्रदर्शन के दम पर मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर (MVP) का खिताब हासिल किया। मोहम्मद सिराज ने अपनी सटीक गेंदबाजी से ग्रीन डॉट बॉल अवॉर्ड जीता, जबकि निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा छक्कों के साथ सुपर सिक्सेस अवॉर्ड अपने नाम किया। राजस्थान रॉयल्स के वैभव सूर्यवंशी सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन बने और सनराइजर्स हैदराबाद के कामिंदु मेंडिस ने शानदार कैच के लिए कैच ऑफ द सीजन अवॉर्ड जीता। चेन्नई सुपर किंग्स ने खेल भावना के लिए फेयर प्ले अवॉर्ड हासिल किया।

सीजन का रोमांच

आईपीएल 2025 ने क्रिकेट प्रशंसकों को अनगिनत यादगार लम्हे दिए। युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण, रणनीतिक खेल और अप्रत्याशित ट्विस्ट ने इस सीजन को खास बनाया। RCB की जीत ने उनके लंबे इंतजार को खत्म कर दिया।

Location : 

Published :