India Pakistan War News: सांबा में 7 घुसपैठियो को भारतीय सेना ने मार गिराया,इस क्षेत्र में किया था हमला

जम्मू कश्मीर जिले के सांबा में बीएसफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश नकाम कर दी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 9 May 2025, 11:10 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर जिले के सांबा में बीएसफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश नकाम कर दी। आतंकवादियों के एक समूह ने भारतीय क्षेत्र सांबा सेक्टर में घुसने की कोशिश की। ऐसे में भारतीय जवानों ने उनकी कोशिश को नकाम किया।

पाकिस्तान की कई मिसाइल

जानकारी के मुताबिक बता दें कल रात पाकिस्तान ने जम्मू- कश्मीर के कई क्षेत्र में हमल कर दिया। ऐसे में मुंहतोड़ भारतीय सेना ने जवाब दिया। भारतीय सेना ने नौशेरा सेक्टर में वायु रक्षा इकाइयों से पाकिस्तान के दो ड्रोन को मार गिराया। वहीं दोनों पक्षों के बीच भारी गोलाबारी हुई। ऐसे में भारतीय सेना ने पाकिस्तान की कई मिसाइल को मार गिराया।

जम्मू में मिसाइलों ड्रोन अट्रैक से युद्ध जैसे हालात

जानकारी के मुताबिक, कराची में एयर डिफेंस सिस्टम तबाह होने पर पाकिस्तान ने गुरूवार देर शाम जम्मू में मिसाइलों ड्रोन अट्रैक से युद्ध जैसे हालात कर दिए। इस कार्रवाई में जम्मू संभाग धमाकों से दहल गया।

भारत की वायु सेना ने कई आतंकी ठिकानो को निशाना

दरअसल, कल रात पाकिस्तान भारत के अलग-अलग राज्यों पर हमले के बाद भारत  ने करारा जवाब देते हुए पाकिस्तान के 6 राज्यों पर हमला किया। भारत ने पाकिस्तान के फैसलाबाद, सरगोधा, मुल्तान और सियालकोट में भी डिफेंस सिस्टम को बर्बाद किया लाहौर और सियालकोट समेत कई शहरों पर हमले किए। वहीं POK के कोटली में भी भारत की वायु सेना ने कई आतंकी ठिकानो को निशाना बनाया।

कई आतंकी ठिकानों को तबाह

वहीं पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है। भारत ने जहां एयर स्ट्राइक कर कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया, वहीं पाकिस्तान गोलीबारी कर रहा है। वहीं भारत भी जवाबी कार्रवाई कर रहा है। ऐसे में देश के हर राज्य में सुरक्षा  बढ़ा दी गई।

 

India Pakistan War News: सांबा में 7 घुसपैठियो को भारतीय सेना ने मार गिराया,इस क्षेत्र में किया था हमला

Red Alert: भारत-पाक के तनाव के बीच UP अलर्ट, अफसर उतरे सड़कों पर

 

Location : 

Published :