

आतंक की फैक्ट्री पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना जबरदस्त कहर बरपा रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
भारत-पाक के बीच थमा युद्ध
नई दिल्ली: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकियों के खिलाफ 7 मई को ऑपरेश सिंदूर शुरु किया था, जिसके तहत भारत ने पीओके समेत पाकिस्तान में कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया। इसके बाद दोनों देशों के बीच अघोषित युद्ध शुरू हुआ और भारतीय सेना ने पाकिस्तान के डिफेंस सिस्टम को ध्वस्त किया। पाकिस्तान ने भी भारत पर हमले की नाकाम कोशिशें की। दोनों देशों के बीच बढ़ते युद्ध के बीच अब शनिवार को सीजफायर की अचानक घोषणा कर दी गई।
युद्धविराम की घोषणा से पहले भारत ने पाकिस्तान से पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया। भारत ने पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद समेत 9 आतंकी ठिकानों को मिसाइल से हमले से तबाह कर दिया है। उसके डिफेस सिस्टम को भी बर्बाद किया।
भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई आतंकवादी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की। "ऑपरेशन सिंदूर" नाम से शुरू हुए इस ऑपरेशन में मुजफ्फराबाद, कोटली और बहावलपुर जैसे स्थानों को निशाना बनाया गया।
पाकिस्तानी मीडिया ने भी विस्फोटों की पुष्टि की है। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद की गई हैं।
भारतीय सेना ने बयान में कहा कि सेना की कार्रवाई काफी संयम भरी रही है। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधाओं को निशाना नहीं बनाया गया है। भारत ने लक्ष्यों के चयन और निष्पादन के तरीके में काफी संयम दिखाया है।
पीओके में कई जोरदार धमाके सुने गए हैं। कई लोकल लोगों ने कहा कि मंगलवार आधी रात के बाद मुजफ्फराबाद शहर के आसपास के पहाड़ों के करीब पाकिस्तानी कश्मीर क्षेत्र में कई जोरदार विस्फोटों की आवाज सुनी गई। कई लोकल लोगों ने बताया कि विस्फोटों के बाद शहर की बिजली गुल कर दी गई है। यही कारण है कि पाकिस्तान की सड़कों पर आधी रात को लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है।
देश के सभी प्रतिबंधित 32 एयरपोर्ट खोले गये
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद धीरे-धीरे हालात सुधरने लगे हैं। सोमवार को सरकार ने बताया कि युद्ध के हालातों के चलते जिन 32 एयरपोर्ट को बंद किया गया था, उन्हें खोल दिया गया है। इंडियन एयरस्पेस को कमर्शियल परिचालन के लिए पूरी तरह खोल दिया है। NOTAMs (नोटिस टु एयरमैन) ने 32 एयरपोर्ट को बंद करने के आदेश दिया था, जिसे अब रद्द कर दिया है। यह आदेश इंडियन एयरफोर्स (IAF) के निर्देश पर किया गया है।