

कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दे दिया है सिंगापुर और हांगकांग जैसे दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में COVID-19 के बढ़ते मामलों ने भारत में भी चिंता बढ़ा दी है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर
फिर लौटा कोरोना
मुंबई: जनवरी 2020 से, कोरोनावायरस SARS-CoV-2 के कारण होने वाली COVID-19 महामारी दुनिया भर में फैल गई थी, जिससे दुनिया भर में लाखों लोग मारे गए थे। ये वायरस आंख, सांस, नाक और मुंह के जरिए शरीर में प्रवेश कर रहा था। कोरोना का पहला मामला भारत में 30 जनवरी 2020 को सामने आया था। तब चीन के वुहान शहर से लौटे कोरोना से संक्रमित एक मेडिकल छात्र को पाया गया था। इसी बीच कोरोना की फिर से वापसी हो गई है। आज मुंबई में इतने मरीज सामने आए हैं।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, पिछले कुछ समय से इसके मामले सामने नहीं आ रहे थे, लेकिन हाल ही में सिंगापुर और हांगकांग जैसे दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में COVID-19 के बढ़ते मामलों ने काफी चिंता बढ़ा दी।
मुंबई में मिले इतने मरीज बढ़ी चिंता
जानकारी के मुताबिक बता दें कि ऐसे में बता दें कि आज मुंबई में भी 53 मामले सामने आए हैं। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने एशिया के कुछ हिस्सों में बढ़ते मामलों के बावजूद शांति बनाए रखने और निगरानी जारी रखने का आग्रह किया है। साथ ही नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे COVID के लक्षण दिखने पर चिकित्सकीय सहायता लें।
हांगकांग जैसे दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में कोविड-19
सिंगापुर और हांगकांग जैसे दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में कोविड-19 के मामलों में उछाल देखा जा रहा है, जिससे स्वास्थ्य अधिकारियों को सतर्क रहने और सावधानी बरतने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। नेशन थाईलैंड के अनुसार, 3 मई को समाप्त सप्ताह में हांगकांग में 31 गंभीर कोविड-19 मामले थे।
ऑपरेशन सिंदूर: सेना के अफसर की तगड़ी चेतावनी, हमारी मारक क्षमता से बच नहीं पाएगा पाकिस्तान
The MTA Speaks: सीजेआई के दौरे पर अफसरों का प्रोटोकाल तोड़ना किसका अनादर है? पढ़िये पूरा विश्लेषण