Independence Day: जानिए 15 अगस्त पर दिल्ली-NCR में कौन-कौन से रास्ते रहेंगे बंद, जारी हुई ट्रैफिक एडवाइजरी

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह के चलते दिल्ली और नोएडा में कई मार्गों पर ट्रैफिक प्रतिबंध रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने इन रूट्स से बचने और वैकल्पिक रास्तों के उपयोग की सलाह दी है और पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।

Updated : 13 August 2025, 7:23 PM IST
google-preferred

New Delhi: स्वतंत्रता दिवस समारोह के चलते दिल्ली-NCR में सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ ट्रैफिक नियंत्रण के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हर साल की तरह इस बार भी 15 अगस्त को दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला परिसर में आयोजित समारोह को देखते हुए दिल्ली और नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने विस्तृत एडवाइजरी जारी की है।

जानिए विस्तृत ट्रैफिक एडवाइजरी 

इस एडवाइजरी में बताया गया है कि 13 अगस्त से ही कुछ खास रूट्स पर ट्रैफिक प्रतिबंध लागू किए गए हैं, जो 15 अगस्त को सुबह 4 बजे से लेकर कार्यक्रम समाप्त होने तक प्रभावी रहेंगे। इसके तहत दिल्ली में सामान्य वाहनों की आवाजाही पर कई क्षेत्रों में रोक रहेगी।

Independence Day 2025 Traffic advisory

प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स-इंटरनेट)

नोएडा ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, 14 अगस्त रात 10 बजे से लेकर 15 अगस्त कार्यक्रम समाप्ति तक दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहनों की एंट्री पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। खास तौर पर चिल्ला बॉर्डर, जो नोएडा को दिल्ली से जोड़ता है, वहां पर जाम की स्थिति बनी हुई है।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि चांदनी चौक से लाल किला, दरियागंज से रिंग रोड और रिंग रोड से नेताजी सुभाष मार्ग तक जाने वाले सभी मार्गों को आम जनता के लिए बंद किया जाएगा। इन मार्गों पर सिर्फ वही लोग जा सकेंगे जिनके पास गृह मंत्रालय द्वारा जारी किया गया आमंत्रण पत्र (इनविटेशन कार्ड) होगा।

पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

इसके अलावा, सुरक्षा कारणों से ड्रोन, पैरा ग्लाइडर, हॉट एयर बैलून आदि की उड़ान पर भी प्रतिबंध लागू किया गया है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की गई है।

यात्रियों की सुविधा के लिए नोएडा पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 9971009001 जारी किया है, जिससे लोग रियल टाइम ट्रैफिक अपडेट प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही, यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें और सार्वजनिक परिवहन का अधिक से अधिक उपयोग करें।

ट्रैफिक विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और समारोह वाले दिन सुबह घर से निकलने से पहले ट्रैफिक की स्थिति की जानकारी अवश्य लें। इससे न केवल आपकी यात्रा सुविधाजनक होगी, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में भी मदद मिलेगी।

इस वर्ष सुरक्षा और ट्रैफिक नियंत्रण के मद्देनजर पुलिस का फोकस 'जीरो टॉलरेंस' नीति पर है। ऐसे में नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 13 August 2025, 7:23 PM IST

Related News

No related posts found.