Haryana IPS Suicide: रिश्वत बनी मौत की वजह! ADGP सुसाइड केस में वसीयत और सुसाइड से खुलासा

सीनियर IPS अफसर वाई पूरन कुमार के सुसाइड मामले में नया मोड़ आ गया है, पुलिस को मिली वसीयत और सुसाइड नोट से बेहद चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। अचानक IPS अफसर का सुसाइड हर तरफ चर्चा का विषय बन गया।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 7 October 2025, 10:41 PM IST
google-preferred

Haryana: हरियाणा के सीनियर IPS अफसर वाई पूरन कुमार के सुसाइड मामले में नया मोड़ आ गया है, पुलिस को मिली वसीयत और सुसाइड नोट से बेहद चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। अचानक IPS अफसर का सुसाइड हर तरफ चर्चा का विषय बन गया।

हरियाणा के रोहतक में दो दिन पहले अर्बन एस्टेट थाने में एक FIR दर्ज की गई। ये FIR रोहतक रेंज के IG रहे वाई पूरन कुमार के गनमैन सुशील कुमार के खिलाफ थी, जिसमें सुशील कुमार पर एक शराब कारोबारी से रिश्वत मांगने का आरोप था।

रोहतक के SP नरेंद्र बिजारणिया ने बताया कि वाई पूरन कुमार के गनमैन सुशील ने एक शराब कारोबारी से दो से ढाई लाख रुपए मंथली रिश्वत मांगी थी। इससे जुड़ी एक ऑडियो क्लिप मिलने के बाद सुशील को अरेस्ट किया गया। पूछताछ में सुशील ने वाई पूरन कुमार का नाम लिया। रोहतक पुलिस ने मंगलवार शाम को सुशील को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

IPS वाई पूरन का विवादों से गहरा नाता; 25 साल की सर्विस में कई बार बनें चर्चा का विषय, DGP से की थी बगावत

सूत्रों के अनुसार, पूरन कुमार के सुसाइड की यही वजह मानी जा रही है। पूरन कुमार को 29 सितंबर को सरकार ने रोहतक रेंज के IG पद से हटाते हुए पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज (PTC), सुनारिया में IG लगा दिया। पुलिस महकमे में इसे एक तरह की पनिशमेंट ट्रांसफर समझा जा रहा था।

देर शाम को चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से जारी प्रेस नोट के मुताबिक, पुलिस को मौके से एक वसीयत और एक फाइनल नोट बरामद हुआ है। इन्हें बाकी सबूतों के साथ जब्त कर लिया गया। वाई पूरन कुमार की पत्नी के 8 अक्टूबर को जापान से लौटने के बाद मेडिकल बोर्ड बनाकर पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।

IPS Transfer In UP: यूपी में सात आईपीएस अफसरों के तबादले, देखिए लिस्ट

आईएएस पत्नी जापान दौरे पर

वाई पूर्ण कुमार की पत्नी पी अमनीत कुमार सीनियर हरियाणा काडर की आईएएस अधिकारी हैं। उनका बैच भी 2001 है। पी अमनीत कुमार इस समय हरियाणा के विदेश सहयोग विभाग में आयुक्त एवं सचिव के पद पर कार्यरत हैं, जो कि इस समय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ जापान के दौरे पर गई हुई हैं। मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाले इस प्रतिनिधिमंडल को आठ अक्टूबर की रात को वापस दिल्ली लौटना है।

इस बीच, पुलिस सूत्रों का कहना है कि मौके से मिले नोट में हरियाणा के एक मौजूदा IPS अफसर और 2 रिटायर्ड IPS अफसरों का नाम है।

Location : 
  • Haryana

Published : 
  • 7 October 2025, 10:41 PM IST