IPS Transfer In UP: यूपी में सात आईपीएस अफसरों के तबादले, देखिए लिस्ट

उत्तर प्रदेश में सात आईपीएस अधिकारियों के बड़े तबादले किए गए हैं। ये बदलाव पुलिस प्रशासन को मजबूत करने और बेहतर कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए किए गए हैं। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 17 September 2025, 2:15 PM IST
google-preferred

Lucknow: उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है। उत्तर प्रदेश सरकार ने सात आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। देव रंजन वर्मा, आईपीएस (आरआर-2011) का पुलिस उपमहानिरीक्षक, नियम एवं ग्रंथ, लखनऊ से पुलिस उपमहानिरीक्षक, प्रशिक्षण निदेशालय, लखनऊ के पद पर स्थानांतरण निरस्त कर दिया गया है। इसके बाद वे अपने मौजूदा पद पर ही बने रहेंगे।

यहां पढ़ें तबादलों की पूरी लिस्ट

डॉ. सतीश कुमार, आईपीएस (आरआर-2013) को सेनानायक, एसडीआरएफ, लखनऊ से पुलिस अधीक्षक, सम्बद्ध, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश के पद पर नियुक्त किया गया है।

अभिजीत कुमार, आईपीएस (आरआर-2020) को अपर पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज से अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), जनपद मेरठ में स्थानांतरित किया गया है।

 अतुल कुमार श्रीवास्तव, आईपीएस (एसपीएस-0) को पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर से पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

 ममता रानी चौधरी, आईपीएस (एसपीएस-0) को पुलिस उपायुक्त/अपर पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ से पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के पद पर नियुक्त किया गया है।

शैलेन्द्र कुमार सिंह, आईपीएस (एसपीएस-0) को पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक, अमेठी से पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

त्रिगुण बिसेन, आईपीएस (एसपीएस-0) को पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक, फिरोजाबाद से पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के पद पर तैनात किया गया है।

तबादलों की लिस्ट

UP में 6 विशेष सचिव का तबादला, कई अहम विभागों में बदलाव; देखें लिस्ट

प्रशासनिक मजबूती और बेहतर नियंत्रण की कोशिश

उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन ने इन तबादलों के माध्यम से अपने अधिकारियों को उनके योग्य स्थानों पर तैनात करने का प्रयास किया है। अधिकारियों के अनुभव और विशेषज्ञता के अनुसार यह परिवर्तन पुलिस के बेहतर प्रबंधन और प्रभावी कानून व्यवस्था के लिए अहम माना जा रहा है।

 

 

Location :