हिंदी
जेल में बंद गैंगस्टर लोरंस बिश्नोई के करीबी पैरी की सरेआम सोमवार शाम गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। घटना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा हमलावरों की क्रेटा कार को पुलिस ने पंचकुला से बरामद कर लिया हैं। इंदरप्रीत सिंह उर्फ पैरी की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। पैरी लॉरेंस और गोल्डी बराड़ के लिए चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली में वसूली करता था।
मौके पर पुलिस
Chandigarh: चंण्डीगढ से गैंगवार की खबर सामने आ रही है, जहां जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी पैरी की सरेआम सोमवार शाम गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। घटना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है कि हमलावरों की क्रेटा कार को पुलिस ने पंचकुला से बरामद कर लिया हैं।
इंदरप्रीत सिंह उर्फ पैरी की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। वारदात शाम लगभग 6.15 बजे हुई। पैरी लॉरेंस और गोल्डी बराड़ के लिए चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली में वसूली करता था।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पैरी अपनी कीया कार में जा रहा था, तभी अचानक एक दूसरी कार ने उसका रास्ता रोक लिया। जब तक पैरी कुछ समझ पाता, तब तक बदमाशों ने उसे घेर लिया और गोलियों की झड़ी लगा दी। पैरी को छाती और कंधे पर पांच गोलियां लगी हैं। घायल पैरी ने देर शाम पीजीआई में दम तोड़ दिया।
Chandigarh Blast: गोल्डी बराड़ ने ली चंडीगढ़ ब्लास्ट की जिम्मेदारी, कहा कान खोलने के लिए किए धमाके
इंदरप्रीत सिंह उर्फ पैरी पर पंजाब और चंडीगढ़ में कुल 12 मामले दर्ज हैं। इनमें रंगदारी, हथियारों की सप्लाई, जान से मारने की धमकी, हत्या और हत्या की साजिश शामिल हैं। जनवरी 2023 में पंजाब की स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने उसे गिरफ्तार किया था। वह उस समय पंजाब के डेराप्रेमी प्रदीप कुमार की हत्या और सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई के गैंग से जुड़ा था।
Chandigarh News : भारत-पाक तनाव के बीच पंजाब सरकार का बड़ा ऐलान, घायलों को दी जाएगी खास सुविधा
सूत्रों के मुताबिक, वारदात के दौरान बदमाशों में से एक ने पूरे घटनाक्रम को लाइव वीडियो कॉल के जरिए यूएस में बैठे गैंगस्टर को दिखाया और पैरी की हत्या के सबूत दिखाए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों को दहशत में अपनी जान बचाने के लिए भागना पड़ा। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर इलाके को सील कर दिया है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि पैरी की आखिरी बातचीत किससे हुई थी। वहीं, शूटर वारदात में इस्तेमाल कार को पंचकूला में छोड़कर भाग गए हैं।