Chandigarh Blast: गोल्डी बराड़ ने ली चंडीगढ़ ब्लास्ट की जिम्मेदारी, कहा कान खोलने के लिए किए धमाके
चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में स्थित दि ओरा क्लब के बाहर सुबह-सुबह दो ब्लास्ट हुए हैं। धमाकों से क्लब के शीशे टूट गए लेकिन कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
चंडीगढ़: सेक्टर 26 में स्थित दि ओरा क्लब के बाहर बाइक पर आए दो युवकों ने दो धमाके कर दिए। इन धमाकों में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है मगर क्लब के शीशे टूट गए हैं। इन धमाकों की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने ली है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार फेसबुक पर की गई पोस्ट में गोल्डी बराड़ ने कहा कि क्लब मालिकों से प्रोटेक्शन मनी मांगी गई थी, मगर उन्होंने कहा कि उन्हें फोन की घंटी सुनाई नहीं दी। इसलिए उनके कान खोलने के लिए यह धमाके किए गए हैं।
यह भी पढ़ें |
Ballia News: धान के खेत में मिला युवक का शव
फेसबुक पर लिखी पोस्ट
गोल्डी बराड़बराड़ नामक फेसबुक प्रोफाइल द्वारा लिखा गया कि हां जी, शत श्री अकाल जी सभी को, जो सोमवार रात को दो धमाके हुए हैं। उसकी जिम्मेदारी मैं (गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा- लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप) ले रहे हैं। पहला, सेलेवाइल रेस्ट्रोरेंट, जिसका ऑनर रैपर बादशाह है। दूसरा, दे ओरा क्लब सेक्टर 36 चंडीगढ़, के ऑनर को प्रोटेक्शन मनी के लिए मैसेज किया था। लेकिन इन्हें फोन की रिंग नहीं सुनाई दी। लेकिन इनके कानों को खोलने के लिए ऐसा किया गया। जो भी हमारे कॉल को इग्नोर कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
WTC Points Table: भारत को हराकर प्वाइंट्स टेबल में इंग्लैंड से आगे निकला न्यूजीलैंड, टीम इंडिया अभी नंबर-1 पर
जांच में जुटी पुलिस
चंडीगढ़ के पुलिस उपाधीक्षक दिलबाग सिंह धालीवाल के अनुसार, पुलिस को आज सुबह करीब 3:25 बजे कॉल मिली। उन्होंने कहा कि कॉल के दौरान कॉलर ने बताया कि यहां धमाके से जुड़ी वारदात घटी है। डीएसपी ने कहा कि इसके बाद पुलिस जांच बल जांच पड़ताल में जुट गए।