

दिल्ली में इस बार दशहरा पर्व पर राजनीति और फिल्मी जगत की बड़ी हस्तियों की मौजूदगी देखने को मिलेगी। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और बॉबी देओल जैसे चेहरे अलग-अलग रामलीला आयोजनों में शिरकत करेंगे।
राष्ट्रपति द्रौपदी, पीएम मोदी और बॉबी देओल
New Delhi: देशभर में दशहरा पर्व की धूम है, लेकिन दिल्ली में इस बार का दशहरा सिर्फ धार्मिक उत्सव नहीं रहेगा, बल्कि यह राजनीतिक और फिल्मी हस्तियों की उपस्थिति के कारण और भी खास बनने जा रहा है। राजधानी के कई रामलीला मैदानों पर एक ओर भगवान श्रीराम की लीलाएं मंचित होंगी, वहीं दूसरी ओर राजनीति के दिग्गज और बॉलीवुड सितारे दर्शक दीर्घा में मौजूद रहेंगे।
लालकिला मैदान में राष्ट्रपति समेत ये दिग्गज लोग आएंगे
इस वर्ष लालकिला मैदान स्थित श्री धार्मिक लीला कमेटी के पंडाल में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, उपराज्यपाल वीके सक्सेना और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के पहुंचने की संभावना है। इनकी मौजूदगी से यह आयोजन और भी भव्य होने वाला है।
पूर्वी दिल्ली में दिखेगा प्रधानमंत्री का नया अंदाज
दिल्ली के दशहरा समारोह में इस बार एक नया मोड़ तब आया जब यह घोषणा हुई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार पूर्वी दिल्ली में दशहरा मनाने जाएंगे। वे आईपी एक्सटेंशन स्थित श्रीरामलीला कमेटी इंद्रप्रस्थ के रामलीला मंचन में भाग लेंगे। उनके साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा भी मौजूद रहेंगे।
पहलगाम आतंकियों का पुतला जलाया जाएगा
इस आयोजन की खास बात यह है कि राम-रावण युद्ध के बाद पारंपरिक तीन पुतलों के अतिरिक्त इस बार 'चौथा पुतला' भी जलाया जाएगा, जो कि पहलगाम में मारे गए आतंकियों का प्रतीक होगा। इस प्रतीकात्मक दहन के जरिए आतंकवाद के खिलाफ एक मजबूत संदेश देने की कोशिश की जाएगी।
अमित शाह, सोनिया गांधी और बॉबी देओल की भी रहेगी मौजूदगी
दशहरे के इस पावन अवसर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी पीतमपुरा के डीडीए ग्राउंड में स्थित श्री केशव रामलीला कमेटी के कार्यक्रम में भाग लेंगे। यह कमेटी इस बार 200 फीट ऊंचे भव्य पुतलों के निर्माण का दावा कर रही है, जो दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होंगे। वहीं, लालकिला मैदान की एक अन्य रामलीला "नवश्री धार्मिक लीला कमेटी" में सोनिया गांधी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगी। इसके साथ-साथ लवकुश रामलीला कमेटी में इस बार बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल विशेष अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे, जो युवाओं के लिए आकर्षण का केंद्र बन सकते हैं।
दशहरा बन रहा राजनीतिक और सांस्कृतिक संवाद का मंच
इस वर्ष राजधानी का दशहरा पर्व केवल रावण दहन तक सीमित नहीं रह गया है। यह राजनीतिक, धार्मिक और सांस्कृतिक उपस्थिति का एक साझा मंच बन गया है, जहां विभिन्न विचारधाराओं और पृष्ठभूमियों के लोग एकजुट होकर विजयदशमी का जश्न मनाएंगे। इससे न केवल सामाजिक सौहार्द बढ़ेगा, बल्कि परंपरा और आधुनिकता का समन्वय भी देखने को मिलेगा।