हिंदी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के आरोपों और चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया के बीच देश की सियासत गरमा गई है। आयोग आज दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। जानिए पूरे घटनाक्रम को सिलसिलेवार ढंग से किस दिन क्या हुआ और इस विवाद में आगे क्या हो सकता है।
चुनाव आयोग
New Delhi: चुनाव आयोग (EC) आज रविवार दोपहर 3:00 बजे नेशनल मीडिया सेंटर (नई दिल्ली) में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। यह प्रेस वार्ता ऐसे समय में हो रही है, जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए 'वोट चोरी' का मुद्दा उठाया है। चुनाव आयोग ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि वोटर लिस्ट तैयार करने की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी है और इसमें राजनीतिक दलों की भी भागीदारी रहती है।
राजनीतिक दलों को मिली थी ड्राफ्ट लिस्ट, समय रहते नहीं की आपत्ति
बीते दिन आयोग ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि ड्राफ्ट वोटर लिस्ट को राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट्स को समय पर भेजा गया था। लेकिन उन्होंने लिस्ट को ठीक से जांचा नहीं और न ही समय रहते कोई औपचारिक आपत्ति दर्ज कराई। ऐसे में अब पूरे प्रोसेस पर सवाल उठाना गलत है।
सिलसिलेवार ढंग से जानिए पूरा मामला
7 अगस्त: राहुल गांधी का आरोप- “EC ने BJP के साथ मिलकर चुनाव चुराया”
राहुल गांधी ने एक प्रेजेंटेशन के जरिए दावा किया कि कर्नाटक की महादेवपुरा विधानसभा सीट पर 1 लाख से ज्यादा फर्जी वोट शामिल किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मशीन रीडेबल वोटर लिस्ट न देना इस बात का संकेत है कि चुनाव आयोग जानबूझकर BJP की मदद कर रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि यह सिर्फ एक सीट नहीं, बल्कि एक राष्ट्रीय स्तर का पैटर्न है। महाराष्ट्र चुनाव में नतीजों के बाद कांग्रेस को शक हुआ, जिसे कर्नाटक की सीटों पर डाटा से प्रमाणित किया गया।
8 अगस्त: EC का पलटवार- “अगर दावे सही हैं तो हलफनामा दीजिए”
चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को चुनौती दी कि अगर वे अपने दावों पर कायम हैं तो हलफनामा देकर बयान की पुष्टि करें। अन्यथा उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए।
10 अगस्त: चुनाव आयोग ने राहुल से मांगे सबूत
कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी ने राहुल को नोटिस भेजा और कहा कि 7 अगस्त को दिए गए दस्तावेज आयोग के रिकॉर्ड से मेल नहीं खाते। उन्होंने महिला द्वारा दो बार मतदान करने जैसे दावे पर भी ठोस सबूत मांगे।
12 अगस्त: संसद परिसर में राहुल गांधी का बयान- “पिक्चर अभी बाकी है”
राहुल ने संसद भवन में कहा, “वोटर लिस्ट में गड़बड़ी सिस्टमैटिक है, कई सीटों पर ये हुआ है। बिहार की अपडेटेड लिस्ट में 124 साल की महिला का नाम सामने आना इस गड़बड़ी का उदाहरण है।”
16 अगस्त: राहुल का नया वीडियो- 'वोट चोरी' पर तंज
राहुल गांधी ने ‘लापता वोट’ नाम से एक व्यंग्यात्मक वीडियो जारी किया। जिसमें एक व्यक्ति थाने जाकर वोट चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने की बात करता है। वीडियो में पुलिसकर्मी हैरान होकर खुद के वोट चोरी पर सोचने लगता है। राहुल ने लिखा- “चोरी चोरी, चुपके चुपके अब और नहीं, जनता जाग गई है।”
आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों अहम?
चुनाव आयोग आज दोपहर 3 बजे मीडिया के सामने आएगा और इस पूरे विवाद पर अपनी बात रखेगा। इस प्रेस वार्ता में आयोग राहुल गांधी के लगाए गए आरोपों पर ठोस जवाब दे सकता है। साथ ही वोटर लिस्ट से जुड़ी प्रक्रिया की पारदर्शिता को विस्तार से समझाने की कोशिश भी करेगा।