हिंदी
राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग (ECI) ने गंभीर रुख अपनाया है। कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने कांग्रेस सांसद को एक पत्र लिखकर आरोपों से जुड़े ठोस प्रमाण और शपथ पत्र (Declaration/Oath) मांगा है। आयोग ने कहा कि अगर राहुल गांधी के पास सबूत हैं तो वे उन्हें शपथ पत्र पर पेश करें, अन्यथा अपने बयान वापस लें और जनता को गुमराह न करें। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने साथ ही राहुल गांधी और कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को शुक्रवार को दोपहर 1 से 3 बजे के बीच बैठक के लिए बुलाया है, जिससे वह अपनी बात को प्रमाण सहित आयोग के समक्ष रख सकें।
राहुल गांधी और चुनाव आयोग
New Delhi: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को एक बार फिर चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान कर्नाटक के एक विधानसभा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर फर्जी वोटिंग हुई है। राहुल गांधी ने दावा किया कि उनके पास इससे जुड़े सबूत भी मौजूद हैं, जिनमें मतदाता सूची में भारी गड़बड़ियों के संकेत मिलते हैं।
राहुल गांधी का आरोप- हाउस नंबर 0 और फर्जी पिता के नाम
राहुल गांधी ने कथित सबूत दिखाते हुए कहा कि कुछ मतदाता सूचियों में “हाउस नंबर 0” जैसी एंट्रियां हैं और कई जगहों पर मतदाताओं के पिता के नाम ही फर्जी दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि यह सब एक संगठित तरीके से किया गया है और इस पूरे मामले की जांच की जानी चाहिए। राहुल गांधी ने कहा, “मैं एक राजनेता हूं। मैं जो जनता से कहता हूं, वही मेरा वचन होता है। आप इसे मेरी शपथ मान सकते हैं। यह डेटा हमारा नहीं, बल्कि चुनाव आयोग का है और हम वही दिखा रहे हैं।”
चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया- सबूत दो या बयान वापस लो
राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग (ECI) ने गंभीर रुख अपनाया है। कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने कांग्रेस सांसद को एक पत्र लिखकर आरोपों से जुड़े ठोस प्रमाण और शपथ पत्र (Declaration/Oath) मांगा है। आयोग ने कहा कि अगर राहुल गांधी के पास सबूत हैं तो वे उन्हें शपथ पत्र पर पेश करें, अन्यथा अपने बयान वापस लें और जनता को गुमराह न करें। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने साथ ही राहुल गांधी और कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को शुक्रवार को दोपहर 1 से 3 बजे के बीच बैठक के लिए बुलाया है, जिससे वह अपनी बात को प्रमाण सहित आयोग के समक्ष रख सकें।
“आपने गलत नहीं कहा, क्योंकि आप जानते हैं कि हम सही हैं”
चुनाव आयोग की ओर से प्रमाण मांगने पर राहुल गांधी ने पलटवार करते हुए कहा, “दिलचस्प बात यह है कि चुनाव आयोग ने मेरी दी गई जानकारी को खारिज नहीं किया। उन्होंने यह नहीं कहा कि जो मतदाता सूची मैं दिखा रहा हूं, वह गलत है। आप उन्हें गलत क्यों नहीं कहते? क्योंकि आप जानते हैं कि हम सही हैं।” राहुल गांधी ने यह भी कहा कि यह सिर्फ एक विधानसभा क्षेत्र की बात नहीं है, बल्कि ऐसा देश भर में किया गया है। उन्होंने चुनाव आयोग पर सीधे तौर पर यह आरोप लगाया कि वह निष्पक्षता से काम नहीं कर रहा और सत्तारूढ़ दल के हित में कार्य कर रहा है।