Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में गर्मी से मिली राहत, बारिश से खुशनुमा हुआ मौसम

शनिवार को दिल्ली और एनसीआर के लोगों को उमस भरी गर्मी से बड़ी राहत मिली। दोपहर के समय अचानक मौसम ने करवट ली और तेज बारिश शुरू हो गई।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 29 June 2025, 11:51 AM IST
google-preferred

New Delhi: देश की राजधानी दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा में शनिवार को दोपहर के समय मौसम ने अचानक करवट ली, जिससे लोगों को भीषण गर्मी और उमस से बड़ी राहत मिली। सुबह से ही चुभन भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा था, लेकिन दोपहर बाद आसमान में अचानक काले बादल छा गए और झमाझम बारिश शुरू हो गई।

बारिश के बाद सुहावना हुआ मौसम

बारिश शुरू होते ही तापमान में गिरावट आई और हवा में नमी बढ़ने के साथ-साथ मौसम भी बेहद सुहावना हो गया। दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट, आरके पुरम, जनकपुरी, साकेत और पंजाबी बाग जैसे इलाकों में अच्छी बारिश देखी गई। वहीं, फरीदाबाद और गाजियाबाद में भी तेज बारिश के चलते सड़कें गीली हो गईं और कई जगह जलभराव की स्थिति बन गई।

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी दोपहर बाद अचानक बादल छाए और फिर तेज बारिश हुई। स्थानीय लोग बारिश का आनंद लेते नजर आए, खासकर दुपहिया वाहन चालक बारिश में भीगते हुए मौसम का लुत्फ उठा रहे थे। बच्चों और बुजुर्गों में भी बारिश को लेकर उत्साह देखा गया।

यलो अलर्ट जारी

गौरतलब है कि मौसम विभाग ने शनिवार के लिए पहले ही यलो अलर्ट जारी कर दिया था। मौसम वैज्ञानिकों की भविष्यवाणी के अनुसार, दिन के दूसरे हिस्से में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई थी, जो सटीक साबित हुई।

प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र, नई दिल्ली के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था, जो सामान्य से 1.9 डिग्री ज्यादा था। वहीं, न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था।

गर्मी से राहत

मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आने वाले हफ्ते में दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। विभाग ने यह भी कहा कि मानसून की सक्रियता बढ़ने से तापमान में धीरे-धीरे गिरावट होगी।

बारिश के बाद दिल्ली की सड़कों पर ट्रैफिक भी थोड़ा प्रभावित हुआ, लेकिन लोगों के चेहरों पर राहत के भाव साफ नजर आए। पसीने से तर-बतर हुए लोग ठंडी हवा और बूंदों की ठंडक को खूब एन्जॉय करते दिखे।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक दिल्ली और एनसीआर के लोग ऐसी ही ठंडी फुहारों का आनंद उठा सकते हैं। इससे न सिर्फ गर्मी से राहत मिलेगी, बल्कि वायु गुणवत्ता में भी सुधार होने की संभावना है।

Location : 

Published :