अल-फलाह ट्रस्ट और यूनिवर्सिटी पर ED की ताबड़तोड़ छापेमारी, वित्तीय गड़बड़ियों से जुड़े सबूतों की तलाश तेज

दिल्ली ब्लास्ट मामले की जांच में प्रवर्तन निदेशालय ने अल-फलाह ट्रस्ट और अल-फलाह यूनिवर्सिटी के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग और विदेशी फंडिंग में अनियमितताओं से जुड़े PMLA केस के तहत की गई है। जांच एजेंसी ने कई दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस और वित्तीय रिकॉर्ड कब्जे में लिए हैं।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 18 November 2025, 8:59 AM IST
google-preferred

New Delhi: दिल्ली ब्लास्ट मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग की जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार सुबह बड़ा कदम उठाते हुए अल-फलाह ट्रस्ट और अल-फलाह यूनिवर्सिटी के कई ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कीयह कार्रवाई ओखला, जामिया नगर, ओखला विहार से लेकर फरीदाबाद के सेक्टर-22 स्थित यूनिवर्सिटी कैंपस तक फैली रही, जहां सुबह से ही ईडी की कई टीमें सक्रिय नजर आईं

निजी आवासों पर एक साथ सर्च ऑपरेशन

सूत्रों के अनुसार, ED ने अल-फलाह ट्रस्ट के ओखला स्थित मुख्यालय, यूनिवर्सिटी कैंपस और प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों के निजी आवासों पर एक साथ सर्च ऑपरेशन चलायाएजेंसी को संदेह है कि संस्थान से जुड़े व्यक्तियों ने बड़े पैमाने पर वित्तीय गड़बड़ियां की हैं और कई लेनदेन संदिग्ध पाए गए हैंइसी कड़ी में दस्तावेजों, बैंक रिकॉर्ड और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज़ की गहन जांच की जा रही है

Delhi Car Blast: दिल्ली में ब्लास्ट हुई i20 कार का मालिक ऐसे आया NIA के घेरे में

जांच टीमों ने मौके से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, लैपटॉप, हार्ड डिस्क, मोबाइल फोन और वित्तीय रिकॉर्ड कब्जे में लिए हैंसूत्रों का मानना है कि इन डिजिटल डिवाइसों से कई महत्वपूर्ण सुराग मिल सकते हैं, जो मनी लॉन्ड्रिंग के नेटवर्क और संदिग्ध फंडिंग स्रोतों को उजागर करेंगेएजेंसी ने यह भी संकेत दिया है कि छापेमारी का दायरा बढ़ाया जा सकता है और शाम तक और आने वाले दिनों में और भी ठिकानों पर दबिश डाली जा सकती है

प्रभावित इलाकों में बढ़ाई गई सुरक्षा

कार्रवाई के दौरान दिल्ली पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी हैआसपास के क्षेत्रों में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी तरह की अफवाह या तनाव की स्थितिबनेअभी तक किसी गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक जांच की रफ्तार देखते हुए आने वाले दिनों में बड़े खुलासे संभव हैं

Red Fort Blast Case: दिल्ली पुलिस ने अल फलाह यूनिवर्सिटी के चेयरमैन को किया तलब

विदेशी फंडिंग का मामला

कुछ महीनों पहले ED ने अल-फलाह यूनिवर्सिटी और अल-फलाह ट्रस्ट के संचालकों के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत मामला दर्ज किया थाआरोप है कि ट्रस्ट और यूनिवर्सिटी के नाम पर करोड़ों रुपये की संदिग्ध फंडिंग की गईइसके अलावा, एजेंसी को विदेशी दान (FCRA) नियमों के उल्लंघन, अवैध फंड के इस्तेमाल और संपत्तियों के अनुचित लेनदेन की भी जानकारी मिली थी

ED को शक है कि इन संस्थानों के जरिए काले धन को वैध दिखाने के लिए जटिल वित्तीय नेटवर्क का इस्तेमाल किया गयाजांच में ट्रस्ट से जुड़े कई लेनदेन और डोनेशन पैटर्न संदेह के घेरे में हैं, जिनकी विस्तृत जांच की जा रही है

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 18 November 2025, 8:59 AM IST