दिल्ली पुलिस ने पाक संचालित टेरर मॉड्यूल की तोड़ी कमर; तीन आतंकवादियों गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तान संचालित एक सक्रिय आतंकी मॉड्यूल को ध्वस्त करते हुए तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। स्पेशल सेल की जांच में सामने आया है कि यह नेटवर्क पाकिस्तान में बैठे शहजाद भट्टी के निर्देशन में काम कर रहा था, जो वहां की खुफिया एजेंसी के इशारे पर भारत में हमलों की साजिशें रच रहा था।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 1 December 2025, 5:54 AM IST
google-preferred

New Delhi: दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान संचालित एक सक्रिय आतंकी मॉड्यूल को ध्वस्त करते हुए तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। स्पेशल सेल की जांच में सामने आया है कि यह नेटवर्क पाकिस्तान में बैठे शहजाद भट्टी के निर्देशन में काम कर रहा था, जो वहां की खुफिया एजेंसी के इशारे पर भारत में हमलों की साजिशें रच रहा था।

दिल्ली ब्लास्ट की गूंज हल्द्वानी तक, वनभूलपुरा में आधी रात NIA की दबिश, इमाम समेत दो संदिग्ध हिरासत में

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, स्पेशल सेल प्रमोद कुमार कुशवाहा ने बताया, "दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है जिसे एक पाकिस्तानी नागरिक शहजाद भट्टी लीड कर रहा था। शहजाद भट्टी एक गैंगस्टर है जो अभी पाकिस्तान की इंटेलिजेंस एजेंसी के इशारे पर काम कर रहा है। तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनमें से एक पंजाब का हरगुनप्रीत सिंह है। दूसरा आदमी विकास प्रजापति है जो दतिया, मध्य प्रदेश का है, और तीसरा आरिफ है जो बिजनौर, उत्तर प्रदेश का है।

Delhi Blast Connection: दिल्ली पुलिस ने ISI से जुड़े तीन आतंकियों को किया गिरफ्तार, शहजाद भट्टी से जुड़े तार

स्पेशल सेल के अनुसार, इस मॉड्यूल से जुड़े एक-दो और लिंक की पहचान हुई है, जिन्हें पंजाब पुलिस के साथ साझा किया जा रहा है। आगे की कार्रवाई में उन लोगों की भी गिरफ्तारी की जाएगी।

ये हुआ बरामद

आरोपी विकास प्रजापति के पास से एक पिस्तौल और 10 दिन का कारतूस बरामद हुआ है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, स्पेशल सेल प्रमोद कुमार कुशवाहा का कहना है कि इस कार्रवाई से पाकिस्तान प्रायोजित आतंक नेटवर्क पर बड़ी चोट लगी है और कई संभावित हमलों को समय रहते रोकने में सफलता मिली है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 1 December 2025, 5:54 AM IST