Delhi Blast Connection: दिल्ली पुलिस ने ISI से जुड़े तीन आतंकियों को किया गिरफ्तार, शहजाद भट्टी से जुड़े तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। ये आतंकवादी पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी से जुड़े बताए जा रहे हैं और उनकी गिरफ्तारी दिल्ली में हुए ब्लास्ट की जांच को नई दिशा दे सकती है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 30 November 2025, 3:23 PM IST
google-preferred

New Delhi: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। ये आतंकवादी पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी से जुड़े माने जा रहे हैं। इस गिरफ्तारी को लाल किले में हुए ब्लास्ट से भी जोड़कर देखा जा रहा है, हालांकि सुरक्षा एजेंसियों ने अभी तक इन आतंकियों के दिल्ली ब्लास्ट के मुख्य आरोपी डॉ. उमर उन नबी से सीधे संबंधों का खुलासा नहीं किया है। इस गिरफ्तारी ने आतंकवादियों के संगठनों और पाकिस्तान से जुड़े गैंगस्टरों के बीच की खौ़फनाक साजिशों को उजागर किया है।

गिरफ्तारी का मामला और आतंकवादियों के संबंध

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने यूपी, पंजाब और मध्य प्रदेश से तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है, जो ISI से जुड़े थे और पाकिस्तान के गैंगस्टर शहजाद भट्टी के साथ काम कर रहे थे। पुलिस ने कहा कि इन आतंकियों की गिरफ्तारी से दिल्ली में हुए विस्फोट की जांच को नई दिशा मिली है, क्योंकि इन आतंकियों के पाकिस्तान स्थित गैंगस्टर से कनेक्शन की पुष्टि हुई है। इस मामले में अब तक किसी ठोस सुराग का पता नहीं चला था, लेकिन इस गिरफ्तारी ने पूरी जांच की दिशा बदल दी है।

Red Fort Blast Case: दिल्ली पुलिस ने अल फलाह यूनिवर्सिटी के चेयरमैन को किया तलब

शहजाद भट्टी का इतिहास

शहजाद भट्टी, जो पाकिस्तान के पंजाब का निवासी है, एक खतरनाक गैंगस्टर है और कई आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त रहा है। भट्टी का दावा है कि वह "इस्लाम और पाकिस्तान का सिपाही" है और उसने सोशल मीडिया पर कई वीडियो पोस्ट किए हैं, जिनमें वह अपनी आतंकवादी गतिविधियों का जश्न मनाता है। भट्टी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ हथियारों की तस्करी में भी शामिल था, लेकिन 2025 में दोनों के बीच दुश्मनी शुरू हो गई। खासकर, पहलगाम टेरर अटैक के बाद भट्टी ने बिश्नोई के खिलाफ धमकी दी और कई हाई-प्रोफाइल हत्याओं के रहस्यों का खुलासा करने की धमकी दी।

आतंकी मॉड्यूल और दिल्ली ब्लास्ट का कनेक्शन

हालांकि दिल्ली पुलिस ने अभी तक इन आतंकियों के दिल्ली ब्लास्ट के मुख्य आरोपी डॉ. उमर उन नबी से सीधे संबंध का खुलासा नहीं किया है, फिर भी इस गिरफ्तारी से कई अहम सवाल खड़े हो रहे हैं। दिल्ली पुलिस इस मामले की गहरी जांच कर रही है, और माना जा रहा है कि आने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस पूरे आतंकवादी मॉड्यूल से जुड़े कई महत्वपूर्ण खुलासे हो सकते हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह गिरफ्तारियां न केवल दिल्ली ब्लास्ट से जुड़े अहम सुराग दे सकती हैं, बल्कि पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों और गैंगस्टरों के बीच की सांठगांठ को भी उजागर कर सकती हैं।

सुप्रीम कोर्ट में CJI पर जूता फेंकने वाला वकील रिहा, आखिरकार दिल्ली पुलिस ने क्यों छोड़ दिया?

प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा होने की संभावना

दिल्ली पुलिस इस मामले पर आज शाम 4 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी, जिसमें पुलिस पूरे मामले के बारे में और अधिक जानकारी दे सकती है। माना जा रहा है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस आतंकवादी मॉड्यूल के बारे में और भी महत्वपूर्ण जानकारी साझा करेगी, जिससे यह साफ हो सकेगा कि इन गिरफ्तार आतंकियों का दिल्ली ब्लास्ट से क्या संबंध है। इसके अलावा, पुलिस ने यह भी संकेत दिया है कि इस मामले में कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं, जो इस बड़े आतंकवादी नेटवर्क को पूरी तरह से उजागर करने में मदद करेंगी।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 30 November 2025, 3:23 PM IST

Advertisement
Advertisement