दिल्ली की हवा पर सवाल: प्रदूषण पर कंट्रोल क्यों नहीं? जानें राजधानी के कौन से 26 इलाके है रेड जोन में

राजधानी दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 से 370 के बीच पहुंच गया है। GRAP-4 लागू होने के बाद कंस्ट्रक्शन का काम पूरी तरह बंद कर दिया गया है और ट्रकों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। जानिए किन इलाकों में हालात सबसे ज़्यादा खराब हैं।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 17 December 2025, 8:31 AM IST
google-preferred

New Delhi: दिल्ली-एनसीआर में ठंड और हवा में प्रदूषण के कॉम्बिनेशन ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। सुबह घरों से बाहर निकलने वालों के लिए आंखों में जलन, गले में खराश और सांस लेने में दिक्कत आम समस्या बन गई है। बुधवार सुबह करीब 6 बजे, राष्ट्रीय राजधानी के लगभग सभी इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 से ऊपर रिकॉर्ड किया गया, जो बहुत खराब से गंभीर कैटेगरी में आता है।

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB), दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी (DPCC) और IMD के मॉनिटरिंग स्टेशनों के डेटा के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में स्थिति गंभीर कैटेगरी के करीब पहुंच रही है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर मौसम में कोई बदलाव नहीं हुआ तो स्थिति और खराब हो सकती है।

दिल्ली के कौन से इलाके सबसे ज़्यादा प्रदूषित हैं?

सरकारी डेटा के अनुसार, बवाना, मुंडका, रोहिणी, जहांगीरपुरी, वज़ीरपुर और द्वारका जैसे इलाकों में AQI 360 से 380 के बीच रिकॉर्ड किया गया। आनंद विहार, विवेक विहार, अशोक विहार और सिरी फोर्ट में भी स्थिति बहुत खराब बनी हुई है।
हालांकि, लोधी रोड, IGI एयरपोर्ट और मंदिर मार्ग जैसे कुछ इलाकों में AQI 270 से 290 के बीच रिकॉर्ड किया गया, जो अभी भी सेहत के लिए खतरनाक है।

Delhi AQI: दिल्ली में सांस लेना मुश्किल, राजधानी में प्रदूषण का स्तर खतरनाक, जानें कैसे करें बचाव?

GRAP-4 लागू, कंस्ट्रक्शन का काम पूरी तरह बंद

लगातार बिगड़ती हवा की क्वालिटी को देखते हुए, कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने पूरे NCR में GRAP का चौथा चरण (स्टेज-IV) लागू कर दिया है। इसके तहत:

  • दिल्ली-एनसीआर में सभी तरह के कंस्ट्रक्शन के काम पर पूरी तरह रोक
  • सड़कों, फ्लाईओवर और इमारतों से जुड़े कंस्ट्रक्शन का काम बंद
  • ज़रूरी सेवाओं को छोड़कर ट्रकों की दिल्ली में एंट्री पर रोक
  • गैर-ज़रूरी हल्के कमर्शियल वाहनों को भी एंट्री की इजाज़त नहीं

कमीशन ने सभी संबंधित एजेंसियों को प्रदूषण को और बढ़ने से रोकने के लिए नियमों को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया है।

Delhi AQI: दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण का बढ़ता संकट, क्या है इसका कारण और भविष्य की चुनौतियां?

बढ़ते स्वास्थ्य जोखिम

डॉक्टरों के अनुसार, प्रदूषण का मौजूदा स्तर बच्चों, बुजुर्गों और सांस और दिल की बीमारियों वाले लोगों के लिए बेहद खतरनाक है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे बिना वजह घरों से बाहर न निकलें, N-95 मास्क पहनें और बाहर एक्सरसाइज़ करने से बचें। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि जब तक तेज़ हवाएं या बारिश नहीं होती, दिल्ली की हवा की क्वालिटी में खास सुधार की उम्मीद नहीं है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 17 December 2025, 8:31 AM IST