दिल्ली नौसेना मुख्यालय का कर्मचारी गिरफ्तार, पाकिस्तान के लिए कर रहा था जासूसी

दिल्ली नौसेना मुख्यालय के कर्मचारी को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गुरुवार को गिरफ्तार किया गया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 26 June 2025, 2:33 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली से हैरान करने वाली खबर सामने आई है, गुरुवार को नौसेना मुख्यालय से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, इस शख्स पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए वर्षों से जासूसी करने और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी जासूसी करने का आरोप है। नौसेना मुख्यालय में क्लर्क और हरियाणा निवासी विशाल यादव को राजस्थान पुलिस की खुफिया शाखा ने गिरफ्तार किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आरोपी विशाल यादव हरियाणा के रेवाड़ी जिले के पुनसिका का रहने वाला है। बुधवार 25 जून को शासकीय गुप्त बात अधिनियम 1923 के तहत उसे दबोचा गया। इस कार्रवाई के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है।

पाकिस्तानी हैंडलर के संपर्क में था

इस बारे में जानकारी देते हुए महानिरीक्षक पुलिस सीआईडी सुरक्षा विष्णुकांत गुप्ता ने बताया कि सीआईडी इंटेलिजेंस राजस्थान, पाकिस्तानी गुप्तचर एजेंसियों की तरफ से की जाने वाली जासूसी गतिविधियों पर नजर रख रही थी। इसी दौरान पता चला कि नौसेना भवन दिल्ली में डायरेक्टरेट ऑफ डॉकयार्ड में काम करने वाला विशाल यादव सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की महिला हैंडलर से लगातार संपर्क कर रहा था। महिला ने अपना फेक नाम प्रिया शर्मा बताया था। महिला विशाल को पैसों का लालच देकर नौसेना भवन से गोपनीय सूचनाएं निकालने के लिए उकसाती थी।

ऑपरेशन सिंदूर की दी थी जानकारी

संदिग्ध के मोबाइल फोन का फॉरेंसिक विश्लेषण किए जाने पर जो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं, वे और भी गंभीर हैं उसके मोबाइल से मिली चैट और दस्तावेजों के अवलोकन से पता चला है कि विशाल यादव ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी नौसेना और अन्य रक्षा संबंधी गोपनीय सूचनाएं महिला पाक हैंडलर को उपलब्ध कराई थीं। यह दर्शाता है कि वह लंबे समय से इस जासूसी रैकेट का हिस्सा था।

विभिन्न खुफिया एजेंसियों द्वारा जयपुर के केंद्रीय पूछताछ केंद्र पर विशाल से संयुक्त रूप से पूछताछ की जा रही है सुरक्षा एजेंसियां अब यह जानने का प्रयास कर रही हैं कि इस रैकेट में और कौन-कौन शामिल हैं और कितनी संवेदनशील जानकारी लीक हुई है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 26 June 2025, 2:33 PM IST