Delhi Fire: शाहदरा में इमारत में लगी भीषण आग, दो की मौत, तीन को बचाया गया, जाने ताजा हालात

देश की राजधानी दिल्ली के शाहदरा इलाके में इमारत में भयंकर आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 16 July 2025, 12:01 AM IST
google-preferred

New Delhi: देश की राजधानी दिल्ली के शाहदरा इलाके से बड़ी खबर सामने आ रही जहां इमारत में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गयी। शाहदरा जिला के जगतपुरी स्थित ओल्ड गोविंदपुरा के चार मंजिला इमारत में मंगलवार रात अचानक आग लग गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसारइमारत में 10 लोग फंसे हुए थे। पुलिस और दमकल विभाग की मदद से 6 लोगों को बचा लिया गया। 4 घायलों को डॉ. हेडगेवार अस्पताल भेजा गया, जहाँ डॉक्टरों ने उनमें से 2 को मृत घोषित कर दिया। जिनकी पहचान गोविंदपुरानिवासी तनवीर और नुसरत निवासी गोविंदपुरा के रुप में हुई हैं।

दो घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिनका नाम फैजल निवासी कसाईवाली गली, खुरेजी खास और 18 वर्षीय आसिफ हैं।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस के अलावा दमकल की 9 गाड़ियां मौके पर पहुंची। इमारत में 10 लोग फंसे थे। पुलिस व दमकल कर्मियों ने पड़ोसियों की मदद से 6 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया। वहीं, चार लोग पहली मंजिल पर फंस गए।

शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बताया कि मंगलवार रात करीब 8.45 बजे उनकी टीम को सूचना मिली कि ओल्ड गोविंदपुरा की एक इमारत में आग लग गई है। खबर मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची। करीब 35 से 40 गज की इमारत में ग्राउंड फ्लोर के अलावा ऊपर तीन मंजिल बनी हुई थी।

दमकल की गाड़ी अंदर नहीं जा सकती थी। मेन रोड से पाइप जोड़कर घटना स्थल तक पानी पहुंचाया। मौके पर पहुंचे बचाव दल ने सबसे पहले ऊपरी मंजिलों से छह लोगों को सुरक्षित निकाला। जांच के दौरान पता चला कि पहली मंजिल पर मोबाइल की लिथियम बैटरी का गोदाम है। आग वहां लगी है और लोग वहां फंसे हैं।

दमकल कर्मियों ने किसी तरह पहली मंजिल की आग को काबू किया और अंदर घुस बाद में चारों को वहां से निकालकर अस्पताल भेजा गया। झुलसने से दो की मौत हो गई जबकि दो बुरी तरह जख्मी है। घटना स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल था। पुलिस मौके पर तैनात थी। दमकलकर्मी इमारत की तलाशी ले रहे थे।

जानकारी के मुताबिक यहां पर एक अवैध फैक्ट्री में संचालित थी। यहां पर मोबाइल के पावर बैंक और लहंगे बनते थे। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। आगे की जाँच जारी है।

 

Location :