

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
दिल्ली विकास प्राधिकरण
नई दिल्ली: दिल्ली में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1383 पदों पर भर्ती की जाएंगी, जिसमें जूनियर इंजीनियर, स्टेनोग्राफर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर जैसे कई पद शामिल हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dda.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद भर्ती प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। यह भर्ती ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप सी के विभिन्न पदों के लिए आयोजित की जा रही है।
जानें वैकेंसी का पूरा विवरण
डीडीए ने विभिन्न विभागों में कई पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं। इनमें- डिप्टी डायरेक्टर (आर्किटेक्ट) के 4 पद, डिप्टी डायरेक्टर (PR) का 1 पद, डिप्टी डायरेक्टर (प्लानिंग) के 4 पद, असिस्टेंट डायरेक्टर (प्लानिंग) के 19 पद, असिस्टेंट डायरेक्टर (आर्किटेक्चर) के 8 पद, असिस्टेंट डायरेक्टर (सिस्टम) के 3 पद, AEE (सिविल) के 10 पद, AEE (इलेक्ट्रिकल) के 3 पद, असिस्टेंट डायरेक्टर (मिनिस्ट्रियल) के 15 पद, लीगल असिस्टेंट के 7 पद, प्लानिंग असिस्टेंट के 5 पद, आर्किटेक्चर असिस्टेंट के 9 पद, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के 2 पद, प्रोग्रामर के 6 पद, जूनियर इंजीनियर (सिविल) के 104 पद, जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल) के 67 पद, एसओ (हॉर्टिकल्चर) के 20 पद, नायब तहसीलदार के 1 पद, जूनियर ट्रांसलेटर (ऑफिशियल लैंग्वेज) के 6 पद, सर्वेयर के 6 पद, स्टेनोग्राफर ग्रेड डी के 44 पद, पटवारी के 5 पद, माली के 282 पद, असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर के 6 पद और एमटीएस के 745 पद शामिल हैं।
जानें क्या है शैक्षणिक योग्यता?
इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है। कुछ पदों के लिए 10वीं पास, कुछ के लिए ITI या डिप्लोमा, जबकि कुछ अन्य पदों के लिए बैचलर डिग्री, मास्टर डिग्री या इंजीनियरिंग डिग्री की आवश्यकता है।
कितनी है आयु सीमा?
डीडीए भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 19 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, प्रत्येक पद के लिए आयु सीमा में कुछ भिन्नता हो सकती है।
कितनी होगी सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल 6 के तहत नियुक्ति दी जाएगी, जिसमें मासिक वेतन 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये तक होगा। इसके अलावा, उन्हें सरकारी नियमों के अनुसार महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA), यात्रा भत्ता (TA) और अन्य लाभ भी प्रदान किए जाएंगे।
क्या है चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन चार चरणों में होगा-
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निम्न चरणों का पालन करना होगा-