दिल्ली की ड्रग क्वीन कुसुम पर शिकंजा, बेटियां रखती थीं गंदे धंधे का रिकॉर्ड; अब MCOCA के तहत होगी कार्रवाई

दिल्ली पुलिस ने ड्रग तस्करी के बड़े नेटवर्क की जांच में “ड्रग क्वीन” कुसुम की 15 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां जब्त करने की तैयारी कर ली है। कुसुम के परिवार के कई सदस्य भी इस मामले में शामिल हैं। पुलिस ने MCOCA के तहत कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 2 September 2025, 10:58 AM IST
google-preferred

New Delhi: दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में "ड्रग क्वीन" के नाम से कुख्यात कुसुम और उसके परिवार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने उनके 15 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियों को जब्त करने की तैयारी कर ली है। यह संपत्तियां दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में फैली हुई हैं। कुसुम न केवल खुद ड्रग्स की तस्करी करती थी, बल्कि पूरे नेटवर्क को अपने परिवार की मदद से संचालित कर रही थी। पुलिस ने बताया कि कुसुम के परिवार के कई सदस्य भी इस ड्रग नेटवर्क में सक्रिय थे, जिनके खिलाफ भी जांच जारी है।

हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव के चरित्र पर उठी उंगली, अब लेंगी दिल्ली पुलिस की शरण, पवन सिंह को माफी नहीं!

ड्रग नेटवर्क का तरीका

कुसुम का ड्रग तस्करी का नेटवर्क बहुत संगठित था। उसकी बेटियां दीपा और अनुराधा भी सप्लायर और ग्राहकों का रिकॉर्ड रखती थी। बेटा अमित नए ग्राहकों को जोड़ने का काम करता था। इसके अलावा कुसुम के गांव में रिश्तेदार लॉजिस्टिक्स और बेनामी संपत्तियों की खरीददारी करते थे, जिससे उनका नेटवर्क और मजबूत होता था। इस साल मार्च में सुल्तानपुरी में पुलिस ने कुसुम के घर पर छापा मारा, जिसमें अमित को गिरफ्तार किया गया। इस छापेमारी में 500 से ज्यादा हेरोइन के पैकेट, 14 लाख रुपये कैश और एक ब्लैक स्कॉर्पियो SUV जब्त की गई। कुसुम को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

आखिर मेट्रो में कब तक रहेंगी लड़कियां असुरक्षित? नोएडा और दिल्ली की यह घटना आपको सोचने पर कर देगी मजबूर

MCOCA के तहत होगी कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि कुसुम के खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध अधिनियम (MCOCA) के तहत कार्रवाई शुरू की जाएगी, जो संगठित अपराधों के लिए बनाया गया कानून है। कुसुम और उसके परिवार की संपत्तियां लगभग 15 से 20 करोड़ रुपये की बताई जा रही हैं। पुलिस ने पहले ही 8 संपत्तियां जब्त की हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 4 करोड़ रुपये है। जांच में यह भी पता चला है कि दीपा और अनुराधा के बैंक खातों में पिछले डेढ़ साल में करोड़ों रुपये जमा हुए हैं। बैंक को सेक्शन 94 BNSS के तहत नोटिस भेजा गया है, जिससे इन खातों का पूरा हिसाब-किताब सामने आ सके।

कुसुम का घर एक किले जैसा

कुसुम का घर बेहद सुरक्षित और किला जैसा था। दोनों तरफ आयरन गेट्स लगे थे, घर के बाहर CCTV कैमरे लगाए गए थे। गली की निगरानी के लिए छोटे लड़कों को तैनात किया गया था। ग्राहक और सप्लायर केवल अंदर आकर ही उससे मिल पाते थे। यह सब इस बात का प्रमाण है कि कुसुम का ड्रग नेटवर्क कितना संगठित और मजबूत था।

पुलिस की कार्रवाई जारी

दिल्ली पुलिस ने बताया कि कुसुम और उसके पूरे परिवार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी है। पुलिस की दो टीमें बैंक खातों, संपत्तियों और नेटवर्क के अन्य सदस्यों की भी जांच कर रही हैं। कुसुम का नेटवर्क न सिर्फ दिल्ली बल्कि यूपी के कई हिस्सों तक फैला हुआ था। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस पूरे गिरोह को तोड़ दिया जाएगा।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 2 September 2025, 10:58 AM IST