हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव के चरित्र पर उठी उंगली, अब लेंगी दिल्ली पुलिस की शरण, पवन सिंह को माफी नहीं!

हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव के साथ पवन सिंह की लाइव शो घटना के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग बढ़ गई है। पुराने गानों की क्लिप्स वायरल होकर उन्हें बदनाम किया जा रहा है। अंजलि ने मानसिक तनाव के चलते पुलिस शिकायत की चेतावनी दी है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 2 September 2025, 10:21 AM IST
google-preferred

New Delhi: हरियाणा की मशहूर हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव के साथ एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपनी बातों को लेकर चर्चा में है। हाल ही में एक लाइव शो के दौरान भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह द्वारा गलत तरीके से कमर छूने की घटना को लेकर भले ही पवन सिंह ने माफी मांगी हो, लेकिन इस मामले ने नया रूप ले लिया है। अंजलि राघव ने बताया कि इस घटना के बाद से सोशल मीडिया पर उनके पुराने गानों की क्लिप्स को काटकर भद्दे कमेंट्स के साथ वायरल किया जा रहा है। उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणियां हो रही हैं और उन्हें पोर्न स्टार तक बताया जा रहा है, जिससे उनकी मानसिक स्थिति बहुत खराब हो गई है।

पवन सिंह विवाद के बाद चर्चा में आईं अंजलि राघव, जानिए कौन हैं ये हरियाणवी डांसर

अंजलि राघव की वीडियो का गलत इस्तेमाल

अंजलि ने इस मामले को लेकर स्पष्ट किया कि उनके पुराने गानों जैसे "सॉलिड बॉडी" (2015) और "इश्क" की क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन वीडियो क्लिप्स को अलग-अलग तरीकों से काटकर उन्हें गलत रूप में पेश किया जा रहा है। अंजलि ने कहा कि वह मानसिक तौर पर टूट चुकी हैं। अब इस ट्रोलिंग को सहन नहीं कर सकतीं। उनका कहना है कि यदि इस ट्रोलिंग पर रोक नहीं लगी तो वह दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगी।

अंजलि राघव को बदनाम करने की कोशिश

अंजलि का यह भी आरोप है कि इस ट्रोलिंग के पीछे पवन सिंह की प्रचार टीम है। उन्होंने कहा, "किसी ने मुझसे कहा था कि उनकी पीआर टीम बहुत मजबूत है और वे मुझे बदनाम करने की कोशिश करेंगे और वही हो रहा है।" उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि परिवार, दोस्त और परिचित लोग बार-बार उन्हें ये ट्रोलिंग वाली पोस्ट भेज रहे हैं, जिससे उनका परिवार भी काफी परेशान है।

कानूनी कदम उठाने की तैयारी

पिछले दिनों पवन सिंह ने लाइव शो में हुई घटना के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी थी, लेकिन इस माफी के बावजूद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोशल मीडिया पर अंजलि के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल और ट्रोलिंग निरंतर जारी है। इससे अभिनेत्री का मानसिक स्वास्थ्य खराब हो रहा है और वे कानूनी कदम उठाने की भी तैयारी में हैं।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 2 September 2025, 10:21 AM IST