

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी रविवार को फरीदाबाद के दौरे पर थे तो आज सुबह उन्होंने दिल्ली में राज्य भाजपा प्रभारी बिप्लब कुमार देब से मुलाकात की। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
सीएम नायब सिंह सैनी की बिप्लब कुमार देब से मुलाकात
नई दिल्ली: सोमवार की सुबह हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के हरियाणा प्रदेश प्रभारी और त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, दोनों नेताओं के बीच राज्य के विकास तथा संगठनात्मक विषयों पर बातचीत हुई।
इस मुलाकात के बाद लोकसभा के सांसद बिप्लब कुमार देब ने सोशल मीडिया पर लिखा- "आज दिल्ली आवास पर हरियाणा के यशस्वी एवं कर्मशील मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी से मुलाकात हुई। उनके कुशल नेतृत्व में हरियाणा निरंतर समृद्धि और प्रगति की ओर अग्रसर है।"
दोनों नेताओं के बीच करीब आधे तक मुलाकात चली।
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में हरियाणा सरकार राज्य के नागरिकों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत है।
लाडो लक्ष्मी योजना का किया ऐलान
इससे पहले कल हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने 'लाडो लक्ष्मी योजना' को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश की महिलाओं से किए गए वादों के अनुसार उनके खाते में बहुत जल्द पैसे आने लग जाएंगे।
सीएम नायब सिंह सैनी से एक्स पोस्ट पर कहा, "हमने अपने संकल्प पत्र में 'लाडो लक्ष्मी योजना' के तहत बहनों को 2100 रुपये प्रतिमाह देने का चुनावी वादा किया था। इसके लिए बजट सत्र में 5000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इस योजना के अमल को लेकर काम चल रहा है। बहुत जल्द महिलाओं के खाते में 2100 रुपये आने लग जाएंगे."
हमने अपने संकल्प पत्र में 'लाडो लक्ष्मी योजना' के तहत बहनों को 2100 रुपये प्रतिमाह देने को कहा था, इसके लिए बजट सत्र में 5000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।
चीफ इंजीनियर को सस्पेंड करने का आदेश
सीएम सैनी ने कल फरीदाबाद मैट्रोपॉलिटन डिवेलपमेंट अथॉरिटी की मीटिंग में नगर निगम के चीफ इंजीनियर बीरेंद्र कर्दम को सस्पेंड कर उन पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। कार्रवाई अमृत योजना के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के बाद की गई। इसमें पता चला कि ठेकेदार ने काम पूरा नहीं किया और उसकी 80 प्रतिशत के करीब पेमेंट चीफ इंजीनियर के माध्यम से की गई है। इसी बात को लेकर मुख्यमंत्री ने कड़ा एक्शन लेते हुए चीफ इंजीनियर को सस्पेंड कर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए। फिलहाल चीफ इंजीनियर बीरेंद्र कर्दम इस वक्त हिसार नगर निगम में पोस्टेड हैं।
दरअसल केंद्र सरकार की अमृत योजना के तहत कुल 150 करोड़ रुपये के कार्य 2019 में शुरू हुए थे। इस कार्य के तहत तिलपत व पल्ला इलाके में सीवर की पाइपलाइन के अलावा पानी की पाइपलाइन बिछाने का काम होना था।