पंजाब पुलिस के DIG हरचरण सिंह भुल्लर की घूसखोरी: घर में पांच करोड़ रुपये समेत जानें क्या-क्या हुआ बरामद?

पंजाब पुलिस के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर की घूसखोरी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सीबीआई ने उन्हें रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया और उनके घर से पांच करोड़ रुपये नकद समेत कई चीजें बरामज हुई हैं। सीबीआई उनकी अवैध वसूली की जांच कर रही है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 17 October 2025, 10:45 AM IST
google-preferred

Chandigarh: पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में रिश्वतखोरी के आरोप में रंगे हाथों पकड़े गए भुल्लर के घर से सीबीआई ने पांच करोड़ रुपये से ज्यादा की नकद रकम बरामद की, साथ ही कई लग्ज़री आइटम्स और हथियार भी मिले। यह पूरा मामला अब एक बड़ी जांच का रूप ले चुका है, जिसमें भुल्लर की भ्रष्टाचार की गहरी दास्तान सामने आई है।

घूसखोरी के आरोप में गिरफ्तारी

11 अक्टूबर को मंडी गोबिंदगढ़ के कारोबारी आकाश बत्ता ने सीबीआई से शिकायत की थी कि डीआईजी भुल्लर ने उसके खिलाफ दर्ज एक पुराने मुकदमे को 'निपटाने' के लिए आठ लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। इसके अलावा, उन्होंने व्यापारी से हर महीने पांच लाख रुपये 'सेवा-पानी' के नाम पर मांगने का दबाव डाला था। व्यापारी ने इस पर सीबीआई से संपर्क किया, जिसके बाद सीबीआई ने ट्रैप ऑपरेशन शुरू किया।

सीबीआई ने व्यापारी की व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड किया, जिसमें भुल्लर अपने दलाल कृष्णु से कह रहे थे, "8 फड़ने ने 8, जिन्ना देना नाल नाल फड़ी चल..." यह बातचीत रिश्वत के लेन-देन का पुख्ता सबूत बनी और 8 लाख रुपये में से 5 लाख रुपये रिश्वत के रूप में कृष्णु को सौंपे जाने पर सीबीआई ने भुल्लर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया

बिहार विधानसभा चुनाव में उतरे खेसारी लाल यादव, RJD ने इस सीट से दिया टिकट; नामांकन आज

सीबीआई की छापेमारी

सीबीआई ने भुल्लर के दफ्तर, घर और अन्य ठिकानों पर छापेमारी की और जो कुछ मिला, वह अधिकारियों को भी हैरान कर गयाभुल्लर के घर से करीब 5 करोड़ रुपये नकद, 1.5 किलो सोना, 22 लग्ज़री घड़ियां, मर्सिडीज और ऑडी की चाबियां, महंगी विदेशी शराब की 40 लीटर बोतलें और कई हथियार बरामद किए गएइसके अलावा, दलाल कृष्णु के पास से भी 21 लाख रुपये नकद मिलेयह सारी संपत्ति अब सीबीआई की जांच का हिस्सा है

भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप

सीबीआई ने भुल्लर और कृष्णु के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया हैएफआईआर में यह साफ लिखा गया है कि भुल्लर ने अपने दलाल कृष्णु के जरिए रिश्वत की मांग की थी और उनपर सरकारी पद का दुरुपयोग करने का आरोप हैइसके अलावा, जांच में यह भी सामने आया है कि भुल्लर ने अपने पद का उपयोग करके विभिन्न स्थानों पर संपत्तियां बनाई थीं और उन संपत्तियों की जानकारी सीबीआई अब जुटा रही है

लालकुआं में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अर्टिगा से बेशकीमती सागौन की लकड़ी बरामद

भुल्लर का विवादों से पुराना रिश्ता

हरचरण सिंह भुल्लर कोई नया नाम नहीं हैं। वे पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी रहे हैं और पूर्व DGP एम.एस. भुल्लर के बेटे हैं। उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है, जिसमें पटियाला रेंज के DIG, SSP (जगरांव, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, खन्ना, होशियारपुर, गुरदासपुर) शामिल हैं। वे पंजाब सरकार के नशा विरोधी अभियान में भी सक्रिय रहे हैं और शिअद नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ ड्रग केस की जांच में शामिल थे।

सीबीआई की जांच जारी

सीबीआई की टीम अब भुल्लर के बैंक खातों, लॉकरों और उनकी पत्नी के नाम पर की गई संपत्तियों की जांच कर रही है। सूत्रों का कहना है कि बरामद कैश का आंकड़ा 5 करोड़ से अधिक हो सकता है और सीबीआई की जांच यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि भुल्लर ने किन-किन व्यापारियों से अवैध वसूली की थी। सीबीआई की कार्रवाई अभी जारी है और मामले में नए खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Location : 
  • Chandigarh

Published : 
  • 17 October 2025, 10:45 AM IST

Advertisement
Advertisement