हिंदी
बदायूं जिले में शराब के नशे में घुत युवक का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिले जिसे देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ लगद गई। एक युवक शराब के नशे में टॉवर पर चढ़ गया और टॉवर पर लगी डिवाइस तोड़ दी।
टाबर पर चढ़ा युवक
Badaun: बदायूं जिले में शराब के नशे में घुत युवक का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिले जिसे देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ लगद गई। एक युवक शराब के नशे में टॉवर पर चढ़ गया और टॉवर पर लगी डिवाइस तोड़ दी। घटना रविवार को लगभग 7 बजे उसावां थाना क्षेत्र के गांव फुलचियाई में हुई।
घटना की जानकारी
जानकारी के अनुसार, गांव फुलचियाई निवासी रतिभान कश्यप (25) वर्ष शराब के नशे में टॉवर पर चढ़ गया। गांव के लोगों ने टॉवर पर युवक की चढ़ने की सूचना उसावां थाना अध्यक्ष को दी।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना पर थाना अध्यक्ष वीरपाल सिंह तोमर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और युवक को समझाकर नीचे उतारा। पुलिस ने युवक से पूछताछ शुरू कर दी है।