

तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के एक फार्महाउस से आंध्र प्रदेश शराब घोटाले की जांच में SIT ने 11 करोड़ रुपये नकद बरामद किए हैं। मामला लगातार गंभीर होता जा रहा है।
2 बक्सों में छुपाकर रखे गए करोड़ों कैश
Hyderabad: आंध्र प्रदेश के बहुचर्चित शराब घोटाले की जांच कर रही विशेष जांच दल (SIT) को एक बड़ी सफलता मिली है। SIT ने तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के शमशाबाद मंडल के कचारम गांव स्थित एक फार्महाउस पर छापा मारकर वहां से करीब 11 करोड़ रुपये नकद बरामद किए हैं। यह नकदी 12 बड़े कार्डबोर्ड बक्सों में छिपाकर रखी गई थी।
सूत्रों के मुताबिक, यह फार्महाउस घोटाले में शामिल एक संदिग्ध कारोबारी से जुड़ा बताया जा रहा है। SIT को पहले से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर सोमवार देर रात यह छापेमारी की गई, जो मंगलवार सुबह तक चली। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकदी मिलने से जांच एजेंसियों में हड़कंप मच गया है।
అదిగో @ysjagan & @YSRCParty దొంగల ముఠా ప్రజల రక్తం తాగి మద్యం స్కాంలో దోచేసిన అవినీతి డబ్బు...
రంగారెడ్డి జిల్లా శంషాబాద్ మండలం కాచారంలో నగదు ఫామ్ హౌస్ లో 12 అట్టపెట్టెల్లో ఉంచిన రూ.11 కోట్లు స్వాధీనం చేసుకున్న సిట్.. #FakeFellows #APLiquorScam #AndhraPradesh pic.twitter.com/yhbLRYjCqr
— iTDP Official (@iTDP_Official) July 30, 2025
फार्महाउस में चल रहा था संदिग्ध लेनदेन
एसआईटी अधिकारियों के अनुसार, छापेमारी के वक्त फार्महाउस में कुछ लोग मौजूद थे, जिनसे पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जांच में पता चला है कि यह फार्महाउस शराब से जुड़ी अवैध गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। यहां नकद लेनदेन, दस्तावेजों की अदला-बदली और कथित तौर पर चुनावी फंडिंग जैसे गंभीर आरोपों की भी जांच की जा रही है।
मौके पर इनकम टैक्स विभाग और बैंकिंग विशेषज्ञों की टीम को बुलाया गया, जो नकदी की गिनती और जांच का काम कर रही है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये पैसे किसके हैं और किस उद्देश्य से यहां छिपाकर रखे गए थे। SIT अधिकारियों ने कहा है कि जब्त की गई राशि का विवरण जल्द सार्वजनिक किया जाएगा और इसके स्रोत की गहन जांच की जा रही है।
कचारम फार्महाउस बना कैश का अड्डा
आंध्र प्रदेश शराब घोटाले में पहले भी कई राजनेताओं, अधिकारियों और कारोबारी समूहों के नाम सामने आ चुके हैं। SIT अब इस नई जब्ती के आधार पर इन पैसों का लिंक राजनैतिक फंडिंग से भी जोड़ने की कोशिश कर रही है। कुछ दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य भी फार्महाउस से बरामद किए गए हैं, जिनका विश्लेषण जारी है।
इस कार्रवाई के बाद आंध्र प्रदेश की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। विपक्षी दलों ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि वह भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है और जांच एजेंसियों का इस्तेमाल केवल दिखावे के लिए कर रही है। वहीं, सरकार ने इस कार्रवाई को SIT की 'पारदर्शिता और निष्पक्षता' का प्रमाण बताया है।
SIT प्रमुख ने मीडिया से बातचीत में बताया कि इस जब्ती के बाद जांच को और तेज किया जा रहा है। कुछ और स्थानों पर छापेमारी की योजना है और कई संदिग्धों को जल्द पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। यह भी आशंका जताई जा रही है कि शराब घोटाले में और बड़े खुलासे हो सकते हैं।