AIIMS NORCET Result 2025: 13 हजार से अधिक उम्मीदवार पास, जानें श्रेणीवार सफलता की पूरी लिस्ट

AIIMS ने NORCET 9 मुख्य परीक्षा का परिणाम 3 अक्टूबर को घोषित किया। कुल 13,996 उम्मीदवार सफल हुए हैं। सीट आवंटन और चॉइस फिलिंग 13 अक्तूबर से शुरू होगी। परिणाम डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता होगी।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 4 October 2025, 1:54 PM IST
google-preferred

New Delhi: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) नई दिल्ली ने नर्सिंग ऑफिसर भर्ती कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (NORCET 9) के मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। यह परीक्षा नर्सिंग ऑफिसर पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 13,996 उम्मीदवार सफल हुए हैं।

रिजल्ट डाउनलोड करने की प्रक्रिया

अभ्यर्थी अपना NORCET 9 स्टेज 2 परिणाम एआईएमएस के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। परिणाम डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करना होगा। हालांकि, यह परिणाम प्रोविजनल (अस्थायी) है और उम्मीदवारों की पात्रता की जांच के बाद ही अंतिम रूप से मान्य होगा।

AIIMS CRE Recuitment: एम्स ने 10वीं पास से ग्रेजुएट तक के लिए निकाली ढेरों जॉब, अंतिम तिथि नजदीक

यदि किसी भी स्तर पर विसंगति पाई जाती है, तो संबंधित अभ्यर्थिता रद्द की जा सकती है। यह परीक्षा 27 सितंबर 2025 को आयोजित की गई थी और इस बार कुल 19,332 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया था, जिनमें से 13,996 ने स्टेज 2 परीक्षा पास की है।

क्या है अगला कदम ?

परीक्षा परिणाम

एम्स ने स्पष्ट किया कि सीट आवंटन की अंतिम स्थिति और विस्तृत प्रक्रिया 13 अक्तूबर 2025 को प्रकाशित की जाएगी। इसके साथ ही ऑनलाइन चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया भी उसी दिन से शुरू हो जाएगी, जो 20 अक्तूबर 2025 तक चलेगी। इस प्रक्रिया में सफल उम्मीदवार अपनी पसंदीदा सीटों का चयन कर सकेंगे।

सफल उम्मीदवारों की श्रेणीवार सूची

NORCET 9 स्टेज 2 परीक्षा में कुल 13,996 उम्मीदवार सफल हुए हैं। इन उम्मीदवारों की श्रेणीवार सफलता का विवरण इस प्रकार है: अनारक्षित श्रेणी से 1,863, ईडब्ल्यूएस से 1,099, ओबीसी से 6,622, एससी से 3,330 और एसटी से 1,082 उम्मीदवार सफल हुए हैं। पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 4,244 है, जबकि महिला उम्मीदवारों की संख्या 9,726 रही। इसके अलावा, विशेष श्रेणियों (PWBD) में पुरुषों से 9 और महिलाओं से 17 उम्मीदवार सफल हुए हैं। इस बार की परीक्षा में पुरुषों और महिलाओं के बीच श्रेणीवार सफलता का आंकड़ा अलग-अलग रहा, जिसमें ओबीसी श्रेणी से सबसे अधिक 6,622 उम्मीदवार पास हुए हैं।

RRB ALP 2024 रिजल्ट जारी: CBAT राउंड के नतीजे घोषित, जानें कटऑफ और आगे की प्रक्रिया

टाई ब्रेकिंग प्रक्रिया

यदि दो या दो से अधिक उम्मीदवारों के अंक समान रहते हैं, तो टाई को हल करने के लिए कुछ विशेष नियम लागू किए गए। सबसे पहले उम्मीदवार की जन्मतिथि को आधार बनाया गया और उम्रदराज उम्मीदवार को वरीयता दी गई। यदि इससे भी टाई नहीं टूटी, तो गलत उत्तरों और निगेटिव मार्क्स की संख्या को आधार बनाया गया। जिन उम्मीदवारों के गलत उत्तर कम थे, उन्हें उच्च स्थान दिया गया।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 4 October 2025, 1:54 PM IST