RRB ALP 2024 रिजल्ट जारी: CBAT राउंड के नतीजे घोषित, जानें कटऑफ और आगे की प्रक्रिया

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) भर्ती 2024 के कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट (CBAT) का परिणाम जोनवार जारी कर दिया है। चयनित उम्मीदवारों को अब दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल जांच के लिए बुलाया जाएगा।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 1 October 2025, 4:34 PM IST
google-preferred

New Delhi: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) भर्ती 2024 के लिए आयोजित कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट (CBAT) का परिणाम मंगलवार को जोनवार जारी कर दिया है। यह परीक्षा CEN 01/2024 अधिसूचना के अंतर्गत आयोजित की गई थी, जिसका उद्देश्य देशभर के विभिन्न रेलवे जोनों में ALP पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति करना है।

रिजल्ट में क्या है खास?

CBAT राउंड के रिजल्ट में चयनित उम्मीदवारों की रोल नंबर सूची, उनके T-स्कोर, CEN नंबर, पंजीकरण संख्या और श्रेणी की जानकारी दी गई है। उम्मीदवार अपने लॉगिन विवरण जैसे पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि की मदद से अपने संबंधित क्षेत्रीय RRB की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।

भारतीय सेना में नौकरी का सुनहरा मौका: ग्रुप-C के पदों पर निकली भर्ती, ITI से लेकर 12वीं पास तक के लिए मौका

दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट की प्रक्रिया

CBAT में सफल रहे उम्मीदवारों को अब दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) और मेडिकल परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा। दस्तावेज सत्यापन की तिथि, समय और स्थान की जानकारी उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत ईमेल और मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से भेजी जाएगी।

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के तुरंत बाद, उम्मीदवारों को संबंधित RRB के अधिकार क्षेत्र में आने वाले रेलवे अस्पतालों में मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा जाएगा। मेडिकल परीक्षण की प्रक्रिया 3 से 4 दिन तक चल सकती है। उम्मीदवारों को इस दौरान अपनी सभी शैक्षणिक, पहचान और मेडिकल संबंधित प्रमाण पत्र साथ लाने होंगे।

जोनवार कटऑफ

रेलवे बोर्ड ने CBAT परीक्षा के बाद विभिन्न जोनों के लिए श्रेणीवार कटऑफ अंक भी जारी किए हैं-

रेलवे में 2570 पद खाली, JE से लेकर DMS तक नौकरी का मौका, जानें आवेदन की तरीका

चंडीगढ़ जोन

सामान्य (UR): 78.00461

अनुसूचित जाति (SC): 73.11170

अनुसूचित जनजाति (ST): 39.57220

अजमेर जोन

UR: 80.11

SC: 74.65

ST: 70.35

OBC: 77.59

EWS: 68.55

XSM: 55.31

कैसे करें रिजल्ट डाउनलोड?

  • उम्मीदवार अपने RRB क्षेत्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • "CEN 01/2024 (ALP)” लिंक पर क्लिक करें।
  • "Document Verification के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची” वाले लिंक को खोलें।
  • परिणाम PDF डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट निकाल लें।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 1 October 2025, 4:34 PM IST

Related News

No related posts found.