PM मोदी के ‘मन की बात का 125वां एपिसोड, जानिए किन 5 अहम मुद्दों पर हुई खास बातचीत

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ के 125वें एपिसोड में सामाजिक सद्भाव, पर्यावरण संरक्षण, युवाओं की भूमिका, सांस्कृतिक विरासत और डिजिटल भारत पर जोर दिया। उन्होंने स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और नवाचार को भी प्रमुखता से उठाया, युवाओं को प्रेरित करते हुए देश के विकास में योगदान देने की बात कही।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 31 August 2025, 12:13 PM IST
google-preferred

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम का 125वां एपिसोड देश को संबोधित करते हुए किया। 2014 में शुरू हुए इस मासिक रेडियो कार्यक्रम में पीएम मोदी ने इस बार कई अहम सामाजिक, सांस्कृतिक और युवा-केंद्रित मुद्दों पर चर्चा की। आइए जानते हैं इस एपिसोड के 5 बड़े फोकस पॉइंट्स क्या रहे।

1. प्राकृतिक आपदाओं पर चिंता, राहत कार्यों की तारीफ

पीएम मोदी ने कार्यक्रम की शुरुआत हालिया प्राकृतिक आपदाओं से की। उन्होंने पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश से हुई तबाही का उल्लेख करते हुए कहा कि पीड़ितों की पीड़ा, हम सबका दर्द है। उन्होंने NDRF, SDRF और सुरक्षाबलों की तत्परता और राहत कार्यों की सराहना की।

2. जम्मू-कश्मीर की दो बड़ी उपलब्धियां

पीएम ने जम्मू-कश्मीर में हुई दो अहम घटनाओं को देश के लिए प्रेरणास्रोत बताया। पहला, पुलवामा में डे-नाइट क्रिकेट मैच का सफल आयोजन और दूसरा, डल झील में पहला ‘खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल’, जिसमें 800 से ज्यादा एथलीट्स शामिल हुए। उन्होंने कहा, "जो खेलता है वो खिलता है।"

3. UPSC के असफल उम्मीदवारों को मिलेगा नया मौका

सिविल सेवा की परीक्षा में मामूली अंतर से चूकने वाले हजारों प्रतिभावान युवाओं के लिए पीएम मोदी ने "प्रतिभा सेतु" डिजिटल प्लेटफॉर्म की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह पोर्टल प्राइवेट कंपनियों और इन उम्मीदवारों के बीच पुल का काम करेगा।

4. शहडोल के खिलाड़ियों को मिलेगा जर्मनी में प्रशिक्षण

मध्य प्रदेश के शहडोल में फुटबॉल प्रतिभाओं की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने बताया कि अब इन खिलाड़ियों को जर्मनी के कोच द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्होंने इसे देश के युवाओं के लिए एक नई शुरुआत बताया।

5. विश्वकर्मा जयंती और योजना का जिक्र

प्रधानमंत्री ने आगामी 17 सितंबर को मनाई जाने वाली विश्वकर्मा जयंती की बधाई दी और 'विश्वकर्मा योजना' के बारे में जानकारी साझा की। यह योजना कारीगरों और शिल्पकारों को आर्थिक और तकनीकी सहायता प्रदान करने पर केंद्रित है।

साथ ही बोले - ऑपरेशन पोलो से देश की एकता मजबूत हुई

पीएम मोदी ने ऑपरेशन पोलो का भी जिक्र करते हुए सरदार पटेल की भूमिका की सराहना की और हैदराबाद के भारत में विलय को ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। फिलहाल पीएम मोदी विदेश दौरे पर हैं। वह जापान के बाद अब चीन में SCO शिखर सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं। इस मंच पर उनके साथ शी जिनपिंग और व्लादिमीर पुतिन भी दिखाई देंगे, जिस पर वैश्विक नजरें टिकी हुई हैं।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 31 August 2025, 12:13 PM IST