Health Tips: डेंगू के खतरे से ज्यादा सावधान रहें डायबिटिक मरीज, बरसात में बढ़ जाता है रिस्क; ऐसे रखें ख्याल

बरसात का मौसम डेंगू का खतरा लेकर आता है, लेकिन डायबिटिक मरीजों के लिए यह और भी खतरनाक हो सकता है। कमजोर इम्युनिटी और ब्लड शुगर की समस्या के कारण इन्हें इंफेक्शन जल्दी पकड़ता है। जानिए एक्सपर्ट्स की राय और बरसात में डेंगू से बचने के तरीके।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 2 September 2025, 5:29 PM IST
google-preferred

New Delhi: बरसात का मौसम जहां राहत और ठंडक लेकर आता है, वहीं कई बीमारियों का खतरा भी बढ़ा देता है। खासकर डेंगू इस मौसम में तेजी से फैलता है और डायबिटीज के मरीजों के लिए यह स्थिति और भी गंभीर हो सकती है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि डायबिटिक पेशेंट्स की इम्युनिटी सामान्य लोगों की तुलना में कमजोर होती है, जिस वजह से उन्हें संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है।

क्यों ज्यादा रिस्क में रहते हैं डायबिटिक मरीज?

डायबिटीज से शरीर का ब्लड शुगर लेवल हाई रहता है, जो इम्यून सिस्टम को कमजोर करता है। ऐसे में जब डेंगू का वायरस शरीर में प्रवेश करता है तो डायबिटिक मरीज जल्दी रिकवर नहीं कर पाते। इसके अलावा, डेंगू में ब्लड प्लेटलेट्स घटते हैं और डायबिटीज में ब्लड सर्कुलेशन पहले से ही प्रभावित रहता है। यह डबल प्रॉब्लम मरीज को गंभीर स्थिति में पहुंचा सकती है।

Diabetes (Img: Google)

डायबिटीज (Img: Google)

डेंगू के लक्षण जिन्हें नजरअंदाज न करें

डॉक्टर्स का कहना है कि डायबिटिक मरीजों को डेंगू के शुरुआती संकेतों को बिल्कुल हल्के में नहीं लेना चाहिए। इनमें शामिल हैं:

  • अचानक तेज बुखार
  • बदन और जोड़ों में दर्द
  • सिरदर्द और आंखों के पीछे दर्द
  • स्किन पर लाल चकत्ते या रैशेज
  • भूख में कमी और थकान

अगर इन लक्षणों के साथ नाक या मसूड़ों से खून आना, उल्टी या पेशाब में ब्लीडिंग जैसी स्थिति दिखे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

Health Tips: हाई ब्लड प्रेशर के साथ नजर आते हैं लिवर डैमेज के ये 5 लक्षण, भूलकर भी न करें इग्नोर

बरसात में बचाव के उपाय

  • मच्छरों से बचाव करें: मच्छरदानी, रिपेलेंट और फुल कपड़े पहनें।
  • खड़े पानी से बचें: घर के आसपास पानी जमा न होने दें, कूलर और गमलों का पानी रोज बदलें।
  • ब्लड शुगर कंट्रोल करें: डायबिटिक मरीज डाइट और दवाइयों पर ढिलाई न बरतें।
  • रेग्युलर चेकअप: किसी भी लक्षण पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लें, सेल्फ-ट्रीटमेंट न करें।

एक्सपर्ट्स की राय

डायबिटीज एक्सपर्ट का कहना है, 'बरसात के मौसम में डेंगू जैसी बीमारियां डायबिटिक मरीजों के लिए ज्यादा खतरनाक साबित हो सकती हैं। समय पर जांच, सही इलाज और थोड़ी सतर्कता से खतरे को टाला जा सकता है। मरीजों को अपनी सेहत के प्रति लापरवाह नहीं होना चाहिए।'

Health Tips: बदलते मौसम में खांसी से परेशान? ये घरेलू नुस्खे दिलाएंगे आपको तुरंत राहत

डिस्क्लेमर

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। इसमें दी गई जानकारियां किसी भी प्रकार की चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं हैं। डेंगू या डायबिटीज से संबंधित किसी भी लक्षण या समस्या के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Location :