ब्लो ड्राई करते समय भूलकर भी न करें ये 4 गलतियां, बाल हो सकते हैं कमजोर और बेजान

कई लोग बालों को स्टाइलिश और मैनेजेबल बनाने के लिए रोज ब्लो ड्राई करते हैं, लेकिन यह आदत अगर सही तरीके से न की जाए तो बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक भारी नुकसान हो सकता है। जानिए बाल ब्लो ड्राई करते समय किन गलतियों से बचना जरूरी है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 12 July 2025, 12:04 PM IST
google-preferred

New Delhi: आजकल के बिजी लाइफस्टाइल और फैशन ट्रेंड में ब्लो ड्राई करना एक आम जरूरत बन गया है। चाहे ऑफिस जाना हो, किसी पार्टी में जाना हो या बालों को जल्द सुखाना हो। ब्लो ड्रायर की मदद अक्सर ली जाती है। हालांकि, बालों को जल्दी सूखाने और स्ट्रेट-बाउंसी लुक देने के फायदे के साथ-साथ इसके कुछ नुकसान भी हैं, खासतौर पर तब जब इसका उपयोग सही तरीके से न किया जाए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, बहुत से लोग जाने-अनजाने में ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जो बालों की सेहत को धीरे-धीरे बर्बाद कर देती हैं। आइए जानते हैं ब्लो ड्राई करते समय कौन-कौन सी गलतियों से बचना चाहिए।

1. बहुत ज्यादा गीले बालों में ब्लो ड्राई करना: सबसे आम गलती है, जब लोग नहाने के तुरंत बाद बेहद गीले बालों में ही ब्लो ड्राई करना शुरू कर देते हैं। यह आदत बालों को अंदर से कमजोर बना सकती है। बाल गीले होने पर सबसे ज्यादा नाजुक होते हैं और हीट से उनकी स्ट्रक्चर टूट सकती है। बेहतर होगा कि बालों को पहले नैचुरल तरीके से 60–70% तक सूखने दें, फिर ब्लो ड्राई करें।

2. हीट प्रोटेक्टर का इस्तेमाल न करना: हीटिंग टूल्स से बालों को सुरक्षित रखने के लिए मार्केट में कई तरह के हीट प्रोटेक्शन स्प्रे या सीरम उपलब्ध हैं। इन्हें बालों में लगाने से बालों पर एक सुरक्षा परत बन जाती है जो उन्हें जलने या रूखा होने से बचाती है। बिना हीट प्रोटेक्टर के ब्लो ड्राई करने से बालों की जड़ें कमजोर हो सकती हैं और बाल टूटने लगते हैं।

3. स्कैल्प के बहुत करीब ब्लो ड्राई करना: ब्लो ड्रायर को बहुत ज्यादा स्कैल्प के पास इस्तेमाल करना खतरनाक हो सकता है। इससे न सिर्फ जड़ें गर्म होकर कमजोर होती हैं बल्कि स्कैल्प में ड्रायनेस और खुजली की समस्या भी बढ़ सकती है। हमेशा ब्लो ड्रायर को 6-8 इंच की दूरी से चलाना चाहिए और मूवमेंट लगातार बनाए रखें।

4. बार-बार ब्लो ड्राई करना: कुछ लोग दिन में कई बार हेयरस्टाइल को बनाए रखने के लिए ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल करते हैं। यह आदत धीरे-धीरे बालों को बेजान, रूखा और दोमुंहा बना देती है। साथ ही इससे स्कैल्प में गर्मी का असंतुलन हो सकता है, जो हेयर फॉल का कारण बन सकता है। कोशिश करें कि दिन में एक बार से ज्यादा इसका इस्तेमाल न करें।

Location :