ब्लो ड्राई करते समय भूलकर भी न करें ये 4 गलतियां, बाल हो सकते हैं कमजोर और बेजान
कई लोग बालों को स्टाइलिश और मैनेजेबल बनाने के लिए रोज ब्लो ड्राई करते हैं, लेकिन यह आदत अगर सही तरीके से न की जाए तो बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक भारी नुकसान हो सकता है। जानिए बाल ब्लो ड्राई करते समय किन गलतियों से बचना जरूरी है।