UPSC Recruitment: यूपीएससी में वैज्ञानिक सहित कई पदों पर भर्ती, इस तिथि तक करें अप्लाई

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सीनियर वेटनरी ऑफिसर समेत कई अन्य पदों पर भर्तियां निकाली है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 27 April 2025, 8:35 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी और वैज्ञानिक-बी सहित कई अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। आयोग ने इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट (upsc.gov.in.) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 40 पदों को भरा जाएगा।

आवेदन तिथि
आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मई, 2025 है।

उम्र सीमा

अलग-अलग पदों के लिए उम्र सीमा भी अलग-अलग निर्धारित की गई है। साइंटिस्ट-बी के लिए ओबीसी कैंडिडेट्स की उम्र 38 साल होनी चाहिए, जबकि साइंटिफिक ऑफिसर के लिए सामान्य वर्ग के लिए 30 साल और एससी के लिए उम्र सीमा 35 साल होनी चाहिए। इसी तरह अन्य पदों के लिए भी उम्र सीमा अलग-अलग है, जिसे आप आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।

इन पदों पर होगी भर्तियां
• वैज्ञानिक-बी
• वैज्ञानिक अधिकारी
• प्रोफेसर
• व्याख्याता
• तकनीकी अधिकारी
• प्रशिक्षण अधिकारी
• वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी

शैक्षणिक योग्यता

अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएं मांगी गई हैं। साइंटिस्ट-बी के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से फिजिक्स में मास्टर डिग्री और किसी मान्यता प्राप्त लैब या संस्थान में विद्युत भंडार/सामग्री/मापन उपकरणों के परीक्षण/अंशांकन और मूल्यांकन में एक वर्ष का व्यावहारिक अनुभव भी होना चाहिए। इसी तरह अन्य पदों के लिए भी किसी में मास्टर डिग्री तो किसी में इंजीनियरिंग की डिग्री मांगी गई है।

आवेदन शुल्क
• अभ्यर्थियों को 25 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। शुल्क भुगतान एसबीआई की किसी भी शाखा में नकद जमा करके या किसी भी बैंक की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके या वीजा/मास्टर/रुपे/क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई भुगतान का उपयोग करके करना होगा।
• महिला/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/बेंचमार्क विकलांगता वाले अभ्यर्थियों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 27 April 2025, 8:35 PM IST

Topics : 

Related News

No related posts found.