SSC Head Constable: दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल के लिए आवेदन शुरू, 12वीं पास उम्मीदवार तुरंत करें अप्लाई

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल (मिनिस्टीरियल) पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया को अंतिम चरण में पहुंचाया है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 509 रिक्तियों को भरने का लक्ष्य रखा गया है, और अब तक आवेदन न करने वाले उम्मीदवारों को अब जल्दी करना होगा।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 17 October 2025, 9:32 PM IST
google-preferred

New Delhi: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल (मिनिस्टीरियल) पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया को अंतिम चरण में पहुंचाया है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 509 रिक्तियों को भरने का लक्ष्य रखा गया है, और अब तक आवेदन न करने वाले उम्मीदवारों को अब जल्दी करना होगा।

शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि

आयोग ने स्पष्ट किया है कि आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 20 अक्तूबर 2025 है। इसके बाद शुल्क जमा नहीं किया जा सकेगा। यदि किसी उम्मीदवार को आवेदन के दौरान कोई त्रुटि दिखे, तो 27 से 29 अक्तूबर तक आवेदन में सुधार करने की सुविधा दी जाएगी।

SSC CHSL 2025 Exam Date: कब होगी परीक्षा ? जानें सिटी स्लिप डाउनलोड करने का सही तरीका

भर्ती की प्रथम परीक्षा—जो कंप्यूटर आधारित होगी—दिसंबर 2025 या जनवरी 2026 में होने की संभावना है। परीक्षा तिथि एवं केंद्र की जानकारी आयोग बाद में जारी करेगा।

आयोग ने दी ये जानकारी

आयोग ने यह भी बताया है कि इस पद के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होना चाहिए।

आयु सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। हालांकि, ओबीसी वर्ग को 3 वर्ष की छूट और SC/ST वर्ग को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी। यह आयु सीमा 1 जुलाई 2025 को लागू मानी जाएगी।

आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए ₹100 है, जबकि महिला, SC/ST, पूर्व सैनिकों (Ex‑servicemen) और PWBD (अपंगता वर्ग) के अभ्यर्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

SSC CGL उत्तर कुंजी 2025 आज होगी जारी, ऐसे करें टियर 1 रिस्पांस शीट डाउनलोड

आवेदन भरने की प्रक्रिया सरल है — उम्मीदवारों को SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर लॉगिन करना होगा, फॉर्म भरना होगा, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करना होगा, और अंत में शुल्क भुगतान कर आवेदन को फाइनल सबमिट करना होगा।

अभ्यर्थियों को सलाह दी

SSC की यह भर्ती दिल्ली पुलिस की मिनिस्टीरियल शाखा को सुदृढ़ करने का एक महत्वपूर्ण कदम है। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे समय सीमा से पहले आवेदन पूरी कर लें, ताकि उनकी उम्मीदवारी अमान्य न हो जाए।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 17 October 2025, 9:32 PM IST