RRB NTPC Graduate Level Job: आरआरबी स्नातक स्तर में निकली बंपर जॉब, फटाफट करें अप्लाई

रेलवे में करियर बनाने वाले उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने स्नातक स्तर के उम्मीदवारों के लिए बंपर भर्ती का ऐलान किया है। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 5 October 2025, 7:59 PM IST
google-preferred

New Delhi: रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छा मौका है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने स्नातक स्तर के उम्मीदवारों के लिए बंपर भर्ती का ऐलान किया है।
योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट (rrbcdg.gov.in) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पदों की संख्या

रेलवे भर्ती बोर्ड ने एनटीपीसी स्नातक स्तर 2025 के लिए 5,800 पदों पर भर्ती निकाली है।

आवेदन तिथि
आवेदन प्रक्रिया 21 अक्तूबर 2025 से शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 20 नवंबर 2025 रात 11:59 बजे है।

आयु सीमा
आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 33 वर्ष निर्धारित की गई है।

शैक्षिक योग्यता
स्नातक स्तर की यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए है जिनके पास विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री या इसके समकक्ष शैक्षिक योग्यता हो और जिनकी आयु 18 से 33 वर्ष के बीच हो।

इन पदों पर होगा चयन
स्टेशन मास्टर
मालगाड़ी प्रबंधक
यातायात सहायक (मेट्रो रेलवे)
मुख्य वाणिज्य सह टिकट पर्यवेक्षक (CCTS)
कनिष्ठ लेखा सहायक सह टंकक (JAA)
वरिष्ठ लिपिक सह टंकक

चयन प्रक्रिया
आरआरबी एनटीपीसी 2025 भर्ती में उम्मीदवारों का चयन कई चरणों के माध्यम से किया जाएगा। इसमें सबसे पहला चरण सीबीटी (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) का पहला चरण होगा, जिसके सफल उम्मीदवार सीबीटी के दूसरे चरण के लिए पात्र होंगे।

इसके बाद योग्य उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट (कौशल परीक्षा) या योग्यता परीक्षा में बैठना होगा, जो उनके पेशेवर कौशल और योग्यता को परखने के लिए आयोजित की जाती है।

दस्तावेज सत्यापन में उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता, आयु, पहचान और अन्य आवश्यक प्रमाण पत्रों की जांच की जाती है। इसके बाद उम्मीदवारों का चिकित्सा परीक्षण कर उनकी शारीरिक एवं स्वास्थ्य स्थिति की पुष्टि की जाती है, ताकि रेलवे में नौकरी के लिए वे पूरी तरह फिट हों।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पात्रता, चयन प्रक्रिया और जरूरी निर्देशों को ध्यान से पढ़कर ही आवेदन करें।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 5 October 2025, 7:59 PM IST