RAS-2023: 8वें चरण के इंटरव्यू की तारीख का ऐलान, बड़ी संख्या में उम्मीदवार होंगे शामिल

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 8वें चरण के इंटरव्यू के लिए लेटर जारी किए, जो 25 अगस्त से शुरू होंगे। उम्मीदवारों को अपनी दस्तावेजों के साथ साक्षात्कार में उपस्थित होना होगा।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 19 August 2025, 11:11 AM IST
google-preferred

Jaipur: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा-2023 के तहत 8वें चरण के इंटरव्यू 25 अगस्त 2025 से शुरू हो रहे हैं। आयोग ने उम्मीदवारों के लिए इन्टरव्यू लेटर की लिंक अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है, जिससे वे अपना इंटरव्यू लेटर डाउनलोड कर सकते हैं और साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं। यह इंटरव्यू 18 सितंबर तक चलेंगे।

6 लाख से अधिक आवेदन
मिली जानकारी के अनुसार इन इंटरव्यू के लिए 6 लाख 96 हजार 969 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इस भर्ती प्रक्रिया में पहले चरण से लेकर अब तक कुल 7 चरणों के इंटरव्यू हो चुके हैं। 21 अप्रैल 2023 से शुरू हुए इन इंटरव्यू का पहला चरण पूर्ण हो चुका है और अब 8वें चरण का साक्षात्कार शुरू हो रहा है। 7वें चरण के इंटरव्यू 21 अगस्त 2025 को समाप्त हो रहे हैं।

साक्षात्कार के दौरान जरूर रखें ये दस्तावेज
उम्मीदवारों को साक्षात्कार में उपस्थित होने के लिए आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। उन्हें ऑनलाइन भरे गए विस्तृत आवेदन पत्र, अटेस्टेशन फार्म, सेवा प्राथमिकता क्रम की दो प्रतियां और संबंधित दस्तावेजों की एक स्वहस्ताक्षरित प्रति (मूल दस्तावेजों सहित) साथ लानी होगी। बताते चलें कि इन सभी दस्तावेजों को साक्षात्कार के समय आयोग में जमा करना होगा।

RPSC Recruitment: ग्रेजुएट्स के लिए सुनहरा मौका, स्कूल लेक्चरर के पदों पर भर्ती, यहां जानिये जॉब की सारी जानकारी

इसके अलावा, आयोग ने 28 जून 2023 को भर्ती का विज्ञापन जारी किया था और पहले कुल 905 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए थे। बाद में इन पदों की संख्या बढ़ाकर 972 कर दी गई। बता दें कि राज्य सेवाओं के लिए 491 और अधीनस्थ सेवाओं के लिए 481 पद निर्धारित किए गए थे।

प्रारंभिक परीक्षा का आंकड़ा
आरएएस-2023 भर्ती के लिए कुल 6 लाख 96 हजार 969 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इन सभी के लिए प्रारंभिक परीक्षा 1 अक्टूबर 2023 को आयोजित की गई थी, जिसमें 4 लाख 57 हजार 927 उम्मीदवारों ने भाग लिया था। परीक्षा के परिणाम 20 अक्टूबर 2023 को घोषित किए गए थे, जिसमें 19355 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए योग्य घोषित किए गए थे।

केबीसी 17 को मिला पहला करोड़पति: आदित्य कुमार खेलेंगे 7 करोड़ का सवाल, अमिताभ बच्चन बोले- “बहुत ऊपर पहुंच गए आप”

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुख्य परीक्षा 20 और 21 जुलाई 2024 को आयोजित की गई थी और इसका परिणाम 2 जनवरी 2025 को घोषित किया गया था। आयोग द्वारा 2168 उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए अस्थाई रूप से सफल घोषित किया गया, जबकि 20 उम्मीदवारों के परिणाम रद्द कर दिए गए थे।

Location :