हिंदी
राइट्स में करियर तलाश रहे युवाओं के लिए काम की खबर है। दरअसल रेल इंडिया तकनीकी एवं आर्थिक सेवा ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। राइट्स ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है।
राइट्स में अप्रेंटिस के पदों पर निकली जॉब
नई दिल्ली: नवरत्न कंपनी रेल इंडिया तकनीकी एवं आर्थिक सेवा ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पदों के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार राइट्स की ऑफिशियल वेबसाइट (rites.com) पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
आवेदन तिथि
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से 17 नवंबर से 5 दिसंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इसमें ग्रेजुएट, डिप्लोमा और ITI पास युवा आवेदन कर सकते हैं।
पदों की संख्या
इस भर्ती के तहत कुल 252 पदों को भरा जाएगा, इसमें स्नातक प्रशिक्षु के लिए 146 पद, डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए 49 पद और ट्रेड अप्रेंटिस (आईटीआई पास) के लिए 57 पद निर्धारित किए गए हैं।
स्नातक प्रशिक्षु: इस श्रेणी में उम्मीदवारों के पास चार वर्षीय पूर्णकालिक इंजीनियरिंग डिग्री (BE / B.Tech / B.Arch) होनी चाहिए। साथ ही गैर-इंजीनियरिंग स्नातक जैसे बीए, बीबीए, बी.कॉम, बी.एससी या बीसीए (तीन वर्षीय स्नातक) भी इस प्रशिक्षण के लिए पात्र हैं।
डिप्लोमा अपरेंटिस: इस श्रेणी में उम्मीदवारों को तीन वर्षीय पूर्णकालिक इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारक होना आवश्यक है।
ट्रेड अपरेंटिस: ट्रेड अपरेंटिसशिप के लिए उम्मीदवारों का ITI पास-आउट होना अनिवार्य है।
कैसे होगा चयन?
ऐसे कर सकेंगे आवेदन
रेल इंडिया तकनीकी एवं आर्थिक सेवा लिमिटेड (RITES) भारत सरकार का एक सरकारी उपक्रम है, जो परिवहन और बुनियादी ढाँचे के क्षेत्र में इंजीनियरिंग, कंसल्टेंसी और परियोजना प्रबंधन सेवाएँ प्रदान करता है। इसकी स्थापना 1974 में हुई थी और यह रेलवे, राजमार्ग, शहरी नियोजन, और अन्य परिवहन से संबंधित क्षेत्रों में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय परियोजनाओं पर काम करता है। RITES को "नवरत्न" का दर्जा प्राप्त है और यह भारत की प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में से एक है।